logo-image

PM मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय के दौरे पर ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं, आज यहां उनका दूसरा दिन. वहीं बता दें कि दौरे के पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.

Updated on: 12 Jan 2020, 12:19 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय के दौरे पर ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं, आज यहां उनका दूसरा दिन. वहीं बता दें कि दौरे के पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच नागरिकता कानून (CAA), एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) को लेकर बातचीत हुई. इसके अलावा पीएम मोदी हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रबींद्र सेतु के इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया.

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

जैसे ही पश्चिम बंगाल राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए स्वीकृति देगी, यहां के लोगों को इन योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा: पीएम

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है. विशेष तौर पर गरीबों, दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित भाव से प्रयास किए जा रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'डॉ. मुखर्जी ने भारत में औद्योगीकरण की नींव रखी. चित्तरंजन लोकोमोटिव फैक्ट्री, हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट फैक्ट्री, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन और कई अन्य उद्योगों ने उनकी सक्रिय भागीदारी देखी।आज मैं बाबा साहेब आंबेडकर का भी आभार व्यक्त करता हूं.'

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

नदी जलमार्ग की सुविधाओं के बनने से कोलकाता पोर्ट पूर्वी भारत के औद्योगिक सेंटर्स से तो जुड़ा ही है, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और म्यांमार जैसे देशों के लिए व्यापार और आसान हुआ है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस वर्ष हल्दिया में मल्टीमॉडल टर्मिनल और फरक्का में नेविगेशनल लॉक को तैयार करने का प्रयास है. साल 2021 तक गंगा में बड़े जहाज़ भी चल सकें, इसके लिए भी ज़रूरी गहराई बनाने का काम प्रगति पर है.'

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इस योजना के तहत करीब 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक के पौने 6 सौ प्रोजेक्ट्स की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक के 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और लगभग सवा सौ पूरे भी हो चुके हैं.'

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ये मानती है कि हमारे Coasts, विकास के Gateways हैं इसलिए सरकार ने Coasts पर कनेक्टिविटी और वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए सागरमाला कार्यक्रम शुरू किया.: पीएम 

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा, 'गुजरात के लोथल पोर्ट से लेकर कोलकाता पोर्ट तक देखें, तो भारत की लंबी कोस्ट लाइन से पूरी दुनिया में व्यापार-कारोबार होता था और सभ्यता, संस्कृति का प्रसार भी होता था.'

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

लेकिन ये देश का दुर्भाग्य रहा कि डॉक्टर मुखर्जी और बाबा साहेब के सरकार से हटने के बाद, उनके सुझावों पर वैसा अमल नहीं किया गया, जैसा किया जाना चाहिए था: पीएम मोदी

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'आज के इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब आंबेडकर को भी याद करता हूं, उन्हें नमन करता हूं. डॉक्टर मुखर्जी और बाबा साहेब, दोनों ने स्वतंत्रता के बाद के भारत के लिए नई नीतियां दी थीं, नया विजन दिया था.'

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'बंगाल के सपूत, डॉक्टर मुखर्जी ने देश में औद्योगीकरण की नींव रखी थी. चितरंजन लोकोमोटिव फैक्ट्री, हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट फैक्ट्री, सिंदरी फर्टिलाइज़र कारखाना और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, ऐसे अनेक बड़ी परियोजनाओं के विकास में डॉक्टर मुखर्जी का बहुत योगदान रहा है.'

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की, देश की इसी भावना को नमन करते हुए मैं कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम, भारत के औद्योगीकरण के प्रणेता, बंगाल के विकास का सपना लेकर जीने वाले और एक देश, एक विधान के लिए बलिदान देने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'एक प्रकार से कोलकाता का ये पोर्ट भारत की औद्योगिक, आध्यात्मिक और आत्मनिर्भरता की आकांक्षा का प्रतीक है. ऐसे में जब ये पोर्ट डेढ़ सौवें साल में प्रवेश कर रहा है, तब इसको न्यू इंडिया के निर्माण का भी एक प्रतीक बनाना आवश्यक है.'

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

इस पोर्ट ने भारत को विदेशी राज से स्वराज पाते देखा है. सत्याग्रह से लेकर स्वच्छाग्रह तक इस पोर्ट ने देश को बदलते हुए देखा है. ये पोर्ट सिर्फ मालवाहकों का ही स्थान नहीं रहा, बल्कि देश और दुनिया पर छाप छोड़ने वाले ज्ञानवाहकों के चरण भी यहां पड़े हैं: मोदी

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

कोलकाता पोर्ट के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए आज सैकड़ों करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया है. आदिवासी बेटियों की शिक्षा और कौशल विकास के लिए हॉस्टल और स्किल डेवलपमेंट सेंटर का शिलान्यास हुआ है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मां गंगा के सानिध्य में, गंगासागर के निकट, देश की जलशक्ति के इस ऐतिहासिक प्रतीक पर, इस समारोह का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है.'

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

इस मौके पर पीएम मोदी ने स्मारक डाक टिकट भी जारी किया. साथ ही उन्होंने ट्रस्ट के कर्मचारियों के फंड के लिए 501 करोड़ रुपये का चेक भी दिया. 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने पट्टिका का अनावरण किया. इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम ने 105 साल की पोर्ट की कर्मचारी नगीना भगत को सम्मानित किया और उनके पैर छुए.

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

इसी रास्ते पर चलते हुए हम भारत को विश्व पटल पर अपने स्वभाविक स्थान पर देख पाएंगे. यही स्वामी विवेकानंद की भी हर भारतवासी से अपेक्षा थी और यही इस संस्थान के भी मूल में है: पीएम

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'इस कानून में नागरिकता लेने के लिए सहूलियत बढ़ाई गई है. पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित लोगों को भारत की नागरिकता मिले ऐसा महात्मा गांधी भी चाहते थे.'

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'इतनी स्पष्टता के बावजूद, कुछ लोग सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. मुझे खुशी है कि आज का युवा ही ऐसे लोगों का भ्रम भी दूर कर रहा है. और तो और, पाकिस्तान में जिस तरह दूसरे धर्म के लोगों पर अत्याचार होता है, उसे लेकर भी दुनिया भर में आवाज हमारा युवा ही उठा रहा है'

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

इस कानून के जरिए हम उन लोगों की मदद कर रहे हैं जो पड़ोसी देशों में अपनी धार्मिक आस्था के चलते प्रताड़ित किए गए. मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि ऐसे लोगों की मदद करना गलत है क्या?: मोदी

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

CAA पर पीएम ने कहा, 'मैं फिर कहूंगा, सिटिजनशिप एक्ट, नागरिकता लेने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है और सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट, उस कानून में सिर्फ एक संशोधन है.'

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

युवा जोश, युवा ऊर्जा ही 21वीं सदी के इस दशक में भारत को बदलने का आधार है. नए भारत का संकल्प, आपके द्वारा ही पूरा किया जाना है। ये युवा सोच ही है जो कहती है कि समस्याओं को टालो नहीं, उनसे टकराओ, उन्हें सुलझाओ. : पीएम मोदी

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

अगर आप युवा हैं तो आप कभी समस्या से भागेंगे नहीं. युवा होने का मतलब है, समस्या से टकराना, चुनौती को चुनौती देना. जब लगता था कि व्यवस्था को बदलना को मुश्किल है तब युवाओं ने इसे बदल दिया- प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

देश के युवाओं ने हर मुहिम में साथ दिया है. युवा है तो समस्याओं का सुझाव है, दुनिया में सबसे ज्यादा युवाओं की आबादी भारत में ही है. वहीं 21वीं सदी में नए भारत के निर्माण का संकल्प है.- मोदी

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमें हमेशा याद रखनी होगी जब वो कहते थे कि 'अगर मुझे सौ ऊर्जावान युवा मिल जाएं, तो मैं भारत को बदल दूंगा.' यानी परिवर्तन के लिए हमारी ऊर्जा, कुछ करने का जोश ही आवश्यक है.'

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

बेलुर मंठ किसी तीर्थ से कम नहीं है, यहां आना किसी सौभाग्य से कम नहीं है. रामकृष्ण मिशम हमेशा रास्ता दिखाता रहेगा. - मोदी

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

युवाओं को संबोंधित करते हुए पीएम ने कहा, 'पिछली बार जब यहां आया था तो गुरुजी, स्वामी आत्मआस्थानंद जी के आशीर्वचन लेकर गया था. आज वो शारीरिक रूप से हमारे बीच विद्यमान नहीं हैं. लेकिन उनका काम, उनका दिखाया मार्ग, रामकृष्ण मिशन के रूप में सदा हमारा मार्ग प्रशस्त करता रहेगा.'

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं साधु-संतों के साथ यहां की सरकार का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस पवित्र भूमि पर रात गुजारने के लिए अनुमति दी.'

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

आप सभी को स्वामी विवेकानंद जयंती के इस पवित्र अवसर पर, राष्ट्रीय युवा दिवस पर, बहुत-बहुत शुभकामनाएं. देशवासियों के लिए बेलूर मठ की इस पवित्र भूमि पर आना किसी तीर्थयात्रा से कम नहीं है, लेकिन मेरे लिए तो हमेशा से ही ये घर आने जैसा ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पीएम मोदी युवाओं को संबोधित कर रहें हैं. बता दें कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है और उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी ने बेलूर मठ में साधु-संतों से मुलाकात की. बता दें कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस स्वामी विवेकानंद के गुरू थे और रामकृष्ण मिशन की स्थापना भी उन्होंने ही की थी.



calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने हावड़ा के बेलूर मठ में स्वामी रामकृष्ण परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की.



calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी विवेकानंद जयंती के मौके पर आज हावड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ पहुंचे, यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की.