/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/11/73-PMModi.jpg)
माओवादियों से पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या के खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा को बढ़ाने के फैसला किया गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा इंटेलिजेंस के निदेशक राजीव जोन शामिल हुए थे।
हाल ही में कुछ जानकारी मिली थी कि माओवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की योजना बना रहे हैं। मंत्रालय. की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएं। साथ ही उनकी सुरक्षा को और कड़ा किया जाए।
और पढ़ें: मोदी की हत्या की नक्सली योजना खोखली धमकी: राजनाथ
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से गृहमंत्रालय को मिली रिपोर्ट में जानकारी साझा की गई है कि माओवादी संगठन पीएम मोदी को निशाना बना सकते हैं। इस बातचीत की जानकारी माओवादियों से संबंध रखने वाले दो लोगों के बीच हुई बातचीत के आधार पर दी गई है।
MHA is in receipt of a report from Maharashtra police regarding certain communications amongst individuals having links to Maoist organisations containing references to targeting the Prime Minister.
— HMO India (@HMOIndia) June 11, 2018
7 जून को पुणे पुलिस ने कहा कि सीपीआई (माओवादी) के पांच लोगों की गिरफ्तारी में दिल्ली के एक शख्स के घर से मिली चिट्ठी में इस तरह की योजना की जानकारी मिली है। जिसमें कहा गया है कि राजीव गांधी की हत्या जिस तरह से की गई थी उसी तरह से मोदी की भी हत्या की जाए।
और पढ़ें: ट्रंप का भारत पर आरोप, कहा- लूटना बंद करे नहीं तो व्यापार खत्म
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us