Advertisment

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, संविधान सभा देश की महान प्रतिभाओं का संगम थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में महान दलित नेता बीआर आंबेडकर और सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक को याद किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, संविधान सभा देश की महान प्रतिभाओं का संगम थी

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, संविधान सभा देश की महान प्रतिभाओं का संगम थी

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में महान दलित नेता बी.आर. आंबेडकर और सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक को याद किया. मोदी ने कहा, 'कल (26 नवंबर को) संविधान दिवस है. उन महान विभूतियों को याद करने का दिन जिन्होंने हमारा संविधान बनाया. संविधान सभा देश की महान प्रतिभाओं का संगम थी. उन महापुरुष के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता जो संविधान सभा के केंद्र में रहे. ये महापुरुष थे पूजनीय डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर.'

आंबेडकर की पुण्यतिथि छह दिसंबर को है.

मोदी ने कहा, 'मैं सभी देशवासियों की ओर से बाबा साहब को नमन करता हूं जिन्होंने करोड़ों भारतीयों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया. लोकतंत्र बाबा साहब के स्वभाव में रचा-बसा था और वह कहते थे कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्य कहीं बाहर से नहीं आए हैं. गणतंत्र क्या होता है और संसदीय व्यवस्था क्या होती है-ये भारत के लिए कोई नई बात नहीं है.'

और पढ़ें : विदिशा में बोले PM मोदी- मां के बाद अब 30 साल पहले मरे हुए पिता को घसीट रही कांग्रेस

उन्होंने कहा, 'वह यह भी कहते थे कि हम भारतीय भले ही अलग-अलग पृष्ठभूमि के हों लेकिन हमें सभी चीजों से ऊपर देशहित को रखना होगा. 'इंडिया फर्स्ट' डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर का मूलमंत्र था.'

26 नवम्बर, 1949 को देश के संविधान को अपनाया गया था. संविधान सभा को संविधान का मसौदा तैयार करने में दो वर्ष, 11 महीने और 17 दिन लगे थे.

पहले सिख गुरु नानक देव को याद करते हुए मोदी ने कहा कि अगले वर्ष यानी 2019 में हम उनका 550वां प्रकाश-पर्व मनाने जा रहे हैं. सरकार ने इसके भव्य आयोजन के लिए विशेष इंतजाम करने का फैसला किया है.

मोदी ने कहा, 'गुरु नानक देव जी ने सदा ही पूरी मानवता के कल्याण के लिए सोचा. देश अगले वर्ष गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाएगा. इसका रंग देश ही नहीं, दुनिया भर में बिखरेगा. सभी राज्य सरकारों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों से भी इस अवसर को धूमधाम से मनाने का अनुरोध किया गया है.'

इसे भी पढ़ें : तेलंगाना चुनाव: चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा-बीजेपी अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण नहीं होने देगी

प्रधानमंत्री ने कहा, 'गुरु नानक जी से जुड़े पवित्र स्थलों के मार्ग पर एक ट्रेन भी चलाई जायेगी. सरकार ने करतारपुर गलियारा बनाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है ताकि हमारे देश के यात्री आसानी से पाकिस्तान के करतारपुर में गुरु नानक देव जी के पवित्र स्थल का दर्शन कर सकें.'

Source : IANS

mann-ki-baat PM modi PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment