/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/11/jinpingmodi-55.jpg)
LIVE UPDATES: पीएम मोदी और चिनफिंग( Photo Credit : ट्वीटर)
शी चिनफिंग (XI Jinping) के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच गए हैं. तमिलनाडु के शहर महाबलीपुरम (Mahabalipuram) में दोनों नेता दूसरी बार अनौपचारिक शिखर वार्ता (Informal Summit) के लिए मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेन्नई पहुंचने पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) और मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी (K Palanisami) ने उनका स्वागत किया. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग आज दोपहर बाद बीजिंग से रवाना होंगे. दोनों नेताओं से बातचीत के दौरान केवल दुभाषिये ही वहां मौजूद रहेंगे.
#WATCH Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi arrives in Chennai. He has been received by Governor Banwarilal Purohit & Chief Minister Edappadi K Palaniswami. pic.twitter.com/FnPIOaitVn
— ANI (@ANI) October 11, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो