PM Modi Letter: 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन प्रेरित करता है... PM मोदी ने देश के नाम दिया संदेश

PM Modi Letter: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश दिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
PM Modi Letter

PM Modi Letter( Photo Credit : social media)

PM Modi Letter:  लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत अप्रैल में मध्‍य से हो सकती है. यह चुनाव मई के अंत तक चलने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग शनिवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा. इससे एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम भावुक संदेश भेजा है. पीएम ने इस दौरान कहा कि हमारे और आपके संबंधों को एक दशक पूरा हो चुका है. पीएम ने इस दौरान लिखा, ‘आपका समर्थन हमें लगातार मिलता रहेगा ऐसा हमें विश्वास है. राष्ट्र निर्माण के लिए हम लगातार मेहनत करते रहेंगे, ये मोदी की गारंटी है.’

Advertisment

140 करोड़ भारतीयों का विश्वास

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी साझेदारी एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है. मुझे 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन प्रेरित करता है. लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है, यही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. ये परिवर्तनकारी रिजल्ट गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में गुणवत्ता में सुधार को लेकर एक दृढ़ सरकार द्वारा   किए गए ईमानदार प्रयासों का परिणाम हैं.’

पीएम ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी और एलपीजी की पहुंच हुई.  आयुष्मान भारत के जरिए मुफ्त चिकित्सा उपचार, किसानों को वित्तीय सहायता. मातृ वंदना योजना के माध्यम से महिलाओं को सहायता. कई अन्य प्रयासों की सफलता केवल उस भरोसे की वजह से संभव हो सका जो आपने मुझ पर रखा है’

'राष्ट्रीय धरोहरों के नरुत्थान का साक्षी बनने का गौरव पाया'

पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ते भारत ने बीते एक दशक में एक तरफ जहां बुनियादी ढांचों का अभूतपूर्व निर्माण देखा है। वहीं हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धरोहरों के नरुत्थान का साक्षी बनने   का गौरव पाया। अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सहेजकर आगे बढ़ते देश पर आज हर देशवासी को गर्व है."

उन्होंने लिखा, "यह आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति बंदन अधिनियम, नये संसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे ऐतिहासिक कड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं.

'लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है। देशहित को लेकर बड़ी योजनाएं बनाने और उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जा मुझे आपके विश्वास और सहयोग से ही प्राप्त होती रही है. विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है। उसकी पूर्ति में मुझे आपके विचारों, सुझावों साथ और सहयोग की जरूर है। 

Source : News Nation Bureau

PM modi Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Elections 2024 Dates election commission PM Modi Letter
      
      
Advertisment