पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को उनके 83वीं जन्मदिन दी और उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना की। पीएम मोदी ने सोमवार सुबह डॉ सिंह से फोन पर बात करके बधाई दी। इसके अलावा ट्वीटर पर भी बधाई संदेश दिया। अपने ट्वीटर संदेश में पीएम ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं... ईश्वर उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे..."
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं..."
वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक देश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री रहे डॉ सिंह का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, और वर्ष 1947 में हुए बंटवारे के वक्त उनका परिवार भारत आ गया था।