प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। अटल बिहारी बाजपेयी रविवार को 92 साल के हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हमारे सबसे प्यारे और सम्मानित अटल जी को जन्मदिन की बधाई। मैं प्रार्थना करता हूँ कि इश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु दे।'
मोदी ने अपना एक बहुत पुराना वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया जिसमें वह वाजपेयी से मिल रहे हैं। पीएम मोदी ने लिखा, 'देखिए अटल जी जब किसी कार्यकर्ता से मिलते हैं तो क्या करते हैं। उनकी सादगी और गर्मजोशी हमेशा हमें प्रेरणा देती है।'
साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने बधाई संदेश में लिखा, 'अटल जी की सेवा और नेतृत्व से भारत को विकास पथ पर ले जाने में सकारात्मक सहयोग रहा।' नरेंद्र मोदी सरकार ने 2015 से अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को 'गुड गवर्नेंस डे' के तौर पर मानने की घोषणा की थी।