/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/31/pmmodi-38.jpg)
PM Modi ( Photo Credit : ANI)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी एक सितंबर को शाम साढ़े चार बजे श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे. आपको बता दें कि स्वामी जी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फोर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की थी, जिसे आमतौर पर “हरे कृष्ण आंदोलन” के रूप में जाना जाता है. इस्कॉन ने श्रीमद्भगवद् गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया, जो दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
Prime Minister Narendra Modi will release a special commemorative coin of Rs 125 and will also address the gathering, on the occasion of the 125th birth anniversary of Srila Bhaktivedanta Swami Prabhupada tomorrow, via video conferencing pic.twitter.com/UeM7Xr9KQw
— ANI (@ANI) August 31, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी प्रभुपाद ने सौ से अधिक मंदिरों की भी स्थापना की और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखीं. इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री उपस्थित होंगे.
Source : News Nation Bureau