logo-image

आज CERAWeek अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को CERAWeek वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे.

Updated on: 05 Mar 2021, 07:24 AM

highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को CERAWeek कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे पीएम मोदी
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
  • CERAWeek कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री 
  • 1983 में हुई थी कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) की स्थापना
  • डॉक्टर डेनिएल येरगिन ने की थी कार्यक्रम की स्थापना

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को CERAWeek (कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक) वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा वे कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई है. बता दें कि डॉक्टर डेनिएल येरगिन ने आज से करीब 38 साल पहले 1983 में कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) की स्थापना की थी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: आज सभी 294 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी TMC

1983 में कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) की स्थापना के बाद से ही प्रत्येक वर्ष हृयूस्टन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यह कार्यक्रम मार्च में ही आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम की सबसे खास बात ये है कि इसे दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा मंचों में गिना जाता है. हालांकि, कोरोना वायरस के वैश्विक तांडव को देखते हुए इस बार इस कार्यक्रम को डिजिटली आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव मामले, एक दिन में आए 261 नए केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2016 में कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) में वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार देने की शुरुआत की गई थी. यह पुरस्कार मुख्यतः उन लोगों को दिया जाता है, जो वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रतिबद्ध नेतृत्व करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CERAWeek (कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक) वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार पाने वाले 6ठें व्यक्ति होंगे.

ये भी पढ़ें- असम: BJP-सहयोगी दलों में सीटों का फार्मूला तय, जानें किसे कितनी सीटें मिलीं

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: इमरान खान बोले- मेरे लोग बिक गए, मैं विपक्ष में बैठने को तैयार

ये भी पढ़ें- सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्रालय का नोटिफिकेशन, नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर