प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर नागपुर पहुंचे हैं। इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने भीमराव अंबेडकर की जयंती पर टविटर पर पोस्ट के ज़रिए श्रद्धांजलि भी दी थी।
अपडेट्स यहां पढ़ें
# दीक्षाभूमि पर जाना सौभाग्य रहा- नरेंद्र मोदी, पीएम
# अभावों के बीच पैदा होते हुए भी जीवन को प्रभावी रुप से जीना बाबा अंबेडकर से सीखना चाहिए- पीएम मोदी
# नागपुर में मंच से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस मंच से बोल रहे हैं
# प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के कदमों का स्वागत: देवेंद्र फडवणीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरादी थर्मल पावर प्लांट का निरिक्षण किया
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नागपुर में कोरादी थर्मल पावर प्लांट स्टेशन का उद्धाटन किया
# प्रधानमंत्री इससे पहले दीक्षाभूमि पर भी गए थे जहां उन्होंने ध्यान लगाया था।
# इसके अलावा प्रधानमंत्री आईआईटी, आईआईएम्स और एम्स जैसी विकास योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।
यहां देखें लाइव वीडियो
इससे पहले आज सुबह डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था 'अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर पूज्य बाबासाहेब को नमन। #जयभीम!'
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी लक्की ग्राहक योजना और डिजीधन व्यापार योजना के लक्की विनर्स को भी पुरस्कार प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। वहीं उनकी योजना आरएसएस हेडक्वार्टर जाने की भी है।
(नोट-आप लाइव कॉपी पढ़ रहे हैं ताज़ा अपडेट्स के लिए समय समय पर रिफ्रेश करें)
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau