US दौरे पर पीएम मोदी उठा सकते हैं एच-1बी वीजा का मुद्दा, होगी ट्रंप से सीधी बात

देश की आईटी कंपनियों को एच-1बी वीजा से संबंधित परेशानियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
US दौरे पर पीएम मोदी उठा सकते हैं एच-1बी वीजा का मुद्दा, होगी ट्रंप से सीधी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

देश की आईटी कंपनियों को एच-1बी वीजा से संबंधित परेशानियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि पीएम मोदी 25-26 जून को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

Advertisment

कॉमर्स सेक्रेटरी रीता तियोतिया ने कहा, 'पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान कौन से विषयों पर बात होगी यह मुझे नहीं पता पर इस विषय से संबंधित मुद्दे को जरूर उठाया जाएगा।'

तियोतिया ने आगे कहा कि अमेरिका ने भी ट्रेड पोलिसीज का रिव्यू शुरू किया है, खासतौर पर उन देशों के साथ जिसके साथ उसका व्यापार अच्छा है। इस लिस्ट में भारत 9वें नंबर है।

और पढ़ें: कौन हैं NDA उम्मीदवार राम नाथ कोविंद, 8 प्वाइंट्स में जानें

भारत के पास अभी मौका है और देश फिर से एच-1बी वीजा का मुद्दा अमेरिका के सामने रख सकता है और अमेरिका से अपनी वीजा पॉलिसीज को उदार करने को कहा जा सकता है ताकि भारतीय कंपनियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सीधे अहम भूमिका निभा सकें।

और पढ़ें: बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को NDA ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Source : News Nation Bureau

US President visa US President Donald Trump Narendra Modi Donald Trump H-1B PM modi PM
      
Advertisment