/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/24/modiaward2-21-5-42.jpg)
यूएन महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैंपियन ऑफ द अर्थ पुरस्कार दिया.
संयुक्त राष्ट्र की ओर से पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए चैंपियन ऑफ द अर्थ का पुरस्कार जीतने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2018 का सियोल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय सहयोग में दृढ़ता दिखाने, आर्थिक विकास में महती भूमिका निभाने, लोगों की बेहतरी और लोकतंत्र के विकास के लिए दिया जाएगा.
PM @narendramodi has been awarded the 2018 #SeoulPeacePrize in recognition of his dedication to improving international cooperation, raising global economic growth, accelerating human development and furthering development of democracy.
— PIB India (@PIB_India) October 24, 2018
अवार्ड कमेटी ने आर्थिक और सामाजिक रूप से अमीर और गरीब के बीच खाई कम करने का श्रेय ‘मोदीनॉमिक्स’ को दिया है. कमेटी ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी तंत्र से भ्रष्टाचार कम करने के लिए नोटबंदी जैसे कदम उठाए, जो काफी महत्वपूर्ण साबित हुए.
यह भी पढ़ें : मोदी को मिला 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड, UN महासचिव ने किया सम्मानित
इससे पहले इसी साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने पर्यावरण क्षेत्र में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ से नवाजा था. यह अवार्ड देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस खुद नई दिल्ली आए थे. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के संबंध में उनके प्रयासों और महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए यह अवार्ड दिया गया. संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री मोदी की 2020 तक भारत से एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को खत्म करने की प्रतिज्ञा को महत्वूपर्ण माना.
Source : News Nation Bureau