PM मोदी आज 10वीं बार करेंगे देश को संबोधित, जानें अब तक के संबोधन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दूसरे कार्यकाल में 2019 से लेकर अब तक देश को 9 बार संबोधित कर चुके हैं. चाहें मामला कश्मीर से धारा-370 को खत्म करने का हो या लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी को हर बार जनता का समर्थन मिला है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दूसरे कार्यकाल में 2019 से लेकर अब तक देश को 9 बार संबोधित कर चुके हैं. चाहें मामला कश्मीर से धारा-370 को खत्म करने का हो या कोरोना को लेकर लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी को हर बार जनता का समर्थन मिला है. आज शाम 6 बजे एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे. सूत्रों का कहना है कि आने वाले त्योहार को लेकर प्रधानमंत्री जनता से अपील कर सकते हैं. 

Advertisment

प्रधानमंत्री ने कब-कब किया संबोधित

- 8 अगस्त 2019 (अनुच्छेद 370 हटाने के बाद)- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद मोदी ने 8 अगस्त 2019 की रात आठ बजे देश को संबोधित किया था.

- 7 सितंबर 2019- चंद्रयान-2 का चांद पर उतरने से पहले संपर्क टूटने के बाद वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया.

- 9 नवंबर 2019- पीएम मोदी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पंजाब में करतारपुर कॉरिडोर पर बात की.

- 19 मार्च, 2020 (जनता कर्फ्यू का आव्हान)- देश में कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए सरकार की कोशिशों के साथ लोगों का सहयोग हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आव्हान किया.

- 24 मार्च, 2020 (लॉकडाउन की घोषणा)-  पीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों से कुछ समय मांगा। उन्होंने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा की.

- 3 अप्रैल 2020 (नौ मिनट मांगे)-  पीएम मोदी ने पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट बुझाकर छत या बालकनी पर दीये जलाने की अपील की.

- 14 अप्रैल 2020 (लॉकडाउन को बढ़ाया)- पीए ने देशभर में लगे लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया.

- 12 मई - 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, लॉकडाउन 4.0 का ऐलान.

- 30 जून: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने नवंबर तक इस योजना का विस्तार किया.

Source : News Nation Bureau

प्रधानमंत्री का संबोधन PM Narendra Modi Narendra modi speech
      
Advertisment