आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे PM नरेन्द्र मोदी, ट्वीट कर बोले- जरूर जुड़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम 6 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम 6 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
pm modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम 6 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट किया, ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें’.

Advertisment

कोरोना संकट के दौर में कई बार प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित कर चुके हैं. जनता कर्फ्यू लगाए जाने से लेकर लॉकडाउन तक प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश की जनता से सहयोग मांग चुके हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं.

माना जा रहा है कि आने वाले त्यौहारी सीजन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता से एक बार फिर अपील कर सकते हैं. पिछले तीन से कोरोना के आंकड़ों में कमी आई है. मंगलवार को देश में करीब 46 हजार मामले सामने आए. ऐसे में सावधानी के तौर पर सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi address the nation प्रधानमंत्री का देश संबोधन
      
Advertisment