/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/05/76-pm-modi.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी इजराइल दौरे के दौरान हिमाचल की टोपी पहने हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल दौरे पर एक म्यूजियम की विजिट की है जहां पर उन्होंने एक हिमाचली टोपी पहनी है। वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है।
ठाकुर ने ट्वीट में कहा, 'हिमाचल की टोपी को मोदी ने इजराइल में सर का ताज बनाया, धन्यवाद।'
जानकार पीएम मोदी के इस कदम को राजनीतिक मान रहे हैं। दरअसल इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं। राज्य में ये चुनाव इसलिए और ज्यादा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि राज्य में कांग्रेस सत्ता पार्टी है। वहीं बीजेपी भी पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में उतरने का मन बना चुकी है।
हिमाचल की टोपी को मोदी जी ने इज़राइल में सर का ताज बनाया। धन्यवाद। 🇮🇳🙏🇮🇱 pic.twitter.com/S9DCQ6BOG5
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 4, 2017
कौन हैं अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर फिलहाल बीजेपी से सांसद हैं और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके हैं। अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री पद पर रहे चुके हैं। अनुराग इस साल होने वाले चुनावों को लेकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।
और पढ़ें: पीएम का इजराइल दौराः दुनिया के सबसे सुरक्षित होटल में मोदी ने बिताई रात
और पढ़ें: चुनाव आयोग में नियुक्ति प्रक्रिया पर सख़्त SC, कहा- कानून बनाए संसद
Source : News Nation Bureau