logo-image

काशी एक है, लेकिन इनके रूप अनेक हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वह तीस से ऊपर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

Updated on: 16 Feb 2020, 12:47 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वह तीस से ऊपर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बीजेपी जिला अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले जंगमबाड़ी मठ में आयोजित समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वहां श्री सिद्धान्त सिखवानी ग्रंथ का विमोचन करने के साथ ही ग्रंथ का मोबाइल एप्प जारी करेंगे. जंगमबाड़ी मठ से मोदी पड़ाव जाएंगे जहां से वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण करने के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा देश में पंडित दीनदयाल की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसे 200 से अधिक शिल्पकारों ने एक साल में तैयार है.

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला सांकुल में एक काशी एक रूप एक सांस्कृतिक, कला और हस्तशिल्प प्रदर्शनी के समारोह का शुभारंभ किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे.



calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

वाराणसी के चंदौली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सालों से भारत धारा 370 को रद्द करने और सीएए को लागू करने जैसे फैसलों का इंतजार कर रहा था. ये निर्णय देश हित में आवश्यक थे. सभी दबावों के बावजूद हम इन फैसलों पर अपनी जमीन पर खड़े रहे और आगे भी बने रहेंगे.



calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

वहीं जंगमवाड़ी मठ से लौटते समय रविदास गेट पास समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मोदी के काफिले को काला जैकेट दिखाने की कोशिश की.

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

अब स्थितियां बदल रही हैं, देश बदल रहा है. जो आखिरी पायदान पर रहा है, उसे अब सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. महादेव के आशीर्वाद से, देश आज वो फैसले भी ले रहा है जो हमेशा पीछे छोड़ दिए जाते थे: PM 

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने के लिए, उस तक विकास के लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है: PM मोदी

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

दीन दयाल जी कहते थे कि आत्म निर्भरता और स्वयंसहायता सभी योजनाओं के केंद्र में होनी चाहिए. उनके इन विचारों को सरकार की योजनाओं और सरकार की कार्यसंस्कृति में निरंतर लाने का प्रयास किया जा रहा है: PM मोदी

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'BHU में आज जिस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का लोकार्पण हुआ है, उसका शिलान्यास तो 2016 के आखिरी में, मैंने ही किया था. सिर्फ 21 महीने में 430 बेड का ये अस्पताल बनकर काशी और पूर्वांचल के लोगों की सेवा के लिए तैयार हुआ है.'

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

काशी विश्वनाथ धाम में ऐसे तमाम कार्य तेज़ी से पूरे किए जा रहे हैं. बहुत ही जल्दी से बाबा का दिव्य प्रांगण एक आकर्षक और भव्य रूप में हम सभी के सामने आएगा. इसी कड़ी में आज बाबा विश्वनाथ की नगरी को ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर से जोड़ने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई गई है: प्रधानमंत्री

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

कुछ दिन पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति भी यहां आए थे. तो यहां के अद्भुत वातावरण, दिव्य अनुभूति से बहुत मंत्रमुग्ध थे. आपने भी देखा होगा कि सोशल मीडिया में उन्होंने काशी के साथियों की बहुत प्रशंसा की है: PM

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

काशी सहित इस पूरे क्षेत्र में हो रहे कनेक्टिविटी के ये काम आपकी सुविधा के साथ-साथ रोज़गार निर्माण के भी बड़े साधन तैयार कर रहे हैं. विशेषतौर पर पर्यटन आधारित रोज़गार, जिसको लेकर काशी और आसपास के क्षेत्रों में बहुत बड़ी संभावना है, उनको बल मिल रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

इन कार्यों का बहुत बड़ा लाभ, बनारस सहित पूरे पूर्वांचल को मिल रहा है. विशेषकर इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर, सड़क, हाईवे, वॉटरवे, रेलवे को सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है: प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

ये तमाम प्रोजेक्ट्स बीते 5 वर्षों से काशी सहित संपूर्ण पूर्वांचल में चल रहे कायाकल्प के संकल्प का हिस्सा हैं. इन वर्षों में वाराणसी जनपद में लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपए के विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं, या काम चल रहा है: पीएम 

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा कि इसी कड़ी में आज इस पवित्र अवसर पर वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल को लाभ पहुंचाने वाली करीब 1200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है.

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

दीन दयाल उपाध्याय जी ने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया था. यानि जो समाज की आखिरी पंक्ति में हैं, उसका उदय. 21वीं सदी का भारत, इसी विचार से प्रेरणा लेते हुए अंत्योदय के लिए काम कर रहा है: PM 

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

आज यहां जो ये स्मृति स्थल बना है, उद्यान बना है, उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, इससे आने वाली पीढ़ियों को भी दीन दयाल जी के आचार और विचार से प्रेरणा मिलती रहेगी.- PM मोदी

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

चंदौली में PM मोदी ने कहा, 'आज इस क्षेत्र में दीनदयाल जी की स्मृति स्थली का जुड़ना,अपने नाम 'पड़ाव' की सार्थकता को और सशक्त कर रहा है. ऐसा पड़ाव जहां, सेवा, त्याग विराग और लोकहित सभी एक साथ जुड़कर एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होंगे.'

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

 

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.



calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला सरकार ने किया है. अयोध्या कानून के तहत जो 67 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी, वो भी पूरी की पूरी, नवगठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ट्रांसफर कर दी जाएगी: प्रधानमंत्री 

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

कुछ दिन पहले ही सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट- 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन करने की भी घोषणा की है. ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर, भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का काम देखेगा और सारे निर्णय लेगा- प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'नमामि गंगे अभियान के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो चुका है. 21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगति पर है. जिन प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है उनको भी हम तेज़ी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.'

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

बीते 5-6 वर्षों में अगर गंगाजल में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है तो इसके पीछे भी जनभागीदारी का बहुत महत्व है. मां गंगा के प्रति आस्था और दायित्व का भाव आज अभूतपूर्व स्तर पर है: मोदी

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

मठों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए, संतों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए, हमें अपने जीवन के संकल्प पूरे करने हैं और राष्ट्र निर्माण में भी अपना पूरा सहयोग करते चलना है. पीएम मोदी

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश सिर्फ सरकार से नहीं बनता बल्कि एक-एक नागरिक के संस्कार से बनता है. नागरिक के संस्कार को उसकी कर्तव्य भावना श्रेष्ठ बनाती है. एक नागरिक के रूप में हमारा आचरण ही भारत के भविष्य को तय करेगा, नए भारत की दिशा तय करेगा.

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा, 'संस्कृत भाषा और दूसरी भारतीय भाषाओं को ज्ञान का माध्यम बनाते हुए, टेक्नॉलॉजी का समावेश आप कर रहे हैं, वो भी अद्भुत है. सरकार का भी यही प्रयास है कि संस्कृत सहित सभी भारतीय भाषाओं का विस्तार हो, युवा पीढ़ी को इसका लाभ हो.'

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

भक्ति से मुक्ति का मार्ग दिखाने वाले इस दर्शन को भावी पीढ़ी तक पहुंचना चाहिए. एक App के माध्यम से इस पवित्र ज्ञानग्रंथ का डिजिटलीकरण युवा पीढ़ी के जुड़ाव को और बल देगा, उनके जीवन की प्रेरणा बनेगा: पीएम

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

भारत में राष्ट्र का ये मतलब कभी नहीं रहा कि किसने कहां जीत हासिल की, किसकी कहां हार हुई! हमारे यहां राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से सृजित हुआ है, यहां रहने वालों के सामर्थ्य से बना है: प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'तुलसीदास जी कहा करते थे- ‘संत समागम हरि कथा तुलसी दुर्लभ दोउ'. इस भूमि की यही विशेषता है. ऐसे में वीरशैव जैसी संत परंपरा को युवा पीढ़ी तक पहुंचा रहे जगद्गुरु विश्वराध्य गुरुकुल के शताब्दी वर्ष का समापन एक गौरवशाली क्षण है.'

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

संस्कृत और संस्कृति की संगम स्थली में आप सभी के बीच आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. बाबा विश्वनाथ के सानिध्य में, मां गंगा के आंचल में, संतवाणी का साक्षी बनने का अवसर कम ही मिल पाता है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

 वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का संबोधन शुरू. पीएम ने कन्नड़ में भाषण शुरू किया.

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

18 एसपी, 20 ASP, 40 Dysp, CRPF, RAF, PAC, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और बड़ी संख्या में पुरुष महिला आरक्षी तैनात किया गया है. चंदौली वाराणसी को जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने राजघाट पुल को एहतियातन सुबह किया गया है.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

वाराणसी के जंगमवाड़ी मठ में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना। साथ में योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा भी मौजूद.



calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का मुस्लिम समुदाय के लोग करेंगे स्वागत. कुछ ही देर में पीएम जंगनबाड़ी पहुंचेगे

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

बीएचयू हेलीपैड पहुंचे पीएम मोदी. बीएचयू से जंगनबाड़ी तक 45 स्थानों पर पीएम का होगा स्वागत.

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन के बाद वाराणसी की सड़कों पर लोगों ने अनोखे अंदाज में उनका स्वागत किया.

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का उद्घाटन करने और 63 फीट ऊंची दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही 30 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.



calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का उद्घाटन करेंगे और साथ ही 63 फीट ऊंची दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक के जरिए IRCTC की महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.



calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

वाराणसी में पीएम मोदी का स्वागत मंगल वाद्य यानी शहनाई के माध्यम से किया जा रहा है. इस साल पहली बार पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. ऐसे में प्रधानमंत्री का स्वागत भी अनोखे तरीके से किया जा रहा है.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

पीएम 'श्री काशी विश्वाराध्य गुरुकुलम' पुस्तक का लोकार्पण करेंगे. कर्नाटक के सीएम वीएस येदुरप्पा, रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी सहित कई अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

वाराणसी में पीएम मोदी वहां जनसभा को संबोधित भी करेंगे. यहां से प्रधानमंत्री मोदी बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल पहुंचेंगे. वहां वी 'काशी एक रूप अनेक' कार्यक्रम में शामिल होंगे.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी जगंमबाड़ी मठ भी जाएंगे

वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले जंगमबाड़ी मठ जाएंगे और छठी शताब्दी के ताम्रपत्रों मे दर्ज इस ऐतिहासिक जगह के इतिहास से रूबरू होंगे. साथ ही 1400 सालों में जारी फरमानों के संग्रह का अवलोकन करेंगे.