logo-image

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ की कोरोना पर चर्चा, गांगुली-तेंदुलकर समेत 40 दिग्गज मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को कुछ संदेश देंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी

Updated on: 03 Apr 2020, 11:39 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन  जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को कुछ संदेश देंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर देश को संदेश देंगे. पीएम मोदी ने कल यानी गुरुवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साछ बैठक की थी. उनका ये ट्वीट उसी बैठक के बाद आया.

 
calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगूली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत 40 खिलाड़ी अलग-अलग फील्ड से शामिल हुए.

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में #COVID19 की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न खेलों के 40 शीर्ष खिलाड़ियों के साथ बैठक कर रहे हैं

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

मेरी एक और प्रार्थना आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है रास्तों में गलियों में या मोहल्ले में नहीं जाना अपने घर के दरवाजे बालकनी से ही इसे करना सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखना है. 5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण करें- पीएम मोदी

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना संकट से जूझ रहे गरीबों की भी मदद करनी होगी

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा 5 अप्रैल को 130 करोड़ लोगों को महाशक्ति दिखानी होगी. 5 अप्रैेल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सारी लाइट बंद कर दे और मोमबत्ती और दिया लेकर बाहर आए और लोगों को एकजुटता की शक्ति दिखाएं

calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

जनता भगवना का रूप होती है- पीएम मोदी

calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

सबने मिलकर हालात संभालने की कोशिश की- पीएम मोदी

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

22 मार्च को भी जनता कर्फ्यू का पालन किया गया था- पीएम मोदी

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का वीडियो संदेश शुरू हो गया है. इस संदेश की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, लॉकडाउन का लोगों ने अनुशासन से पालन किया

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

कुछ ही मिनटों मे पीएम मोदी का वीडियो जारी होगा

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

इससे पहले पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में कहा कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना होगा. इसी के साथ उन्होंने लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए की गई तैयारियों पर भी बात की. साथ ही अपील की कि जिन भी राज्यों में जमात के लोग गए हैं उन सभी लोगों को जल्द अस्पताल में भर्ती कराया जाए.

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अब से थोड़ी देर में, सुबह 9 बजे लोगों के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया जाएगा. जरूर देखें




 
calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और इसके बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि वह शुक्रवार को देश को संदेश देंगे