स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में बोले पीएम मोदी-युवा देश को आगे ले जाने की सोच रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन ग्रांड फिनाले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन ग्रांड फिनाले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में बोले पीएम मोदी-युवा देश को आगे ले जाने की सोच रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन ग्रांड फिनाले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बाते कही।

Advertisment

पीएम ने अपने भाषण में कहा कि 4 साल पहले मोबाइल की 2 फैक्ट्रियां थी, आज 120 फैक्ट्री काम कर रही है. पीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम के आने वाले एडिशन में सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर इनोवेशन को भी जोड़ा जा रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि टेक्नॉलजी मैनेजेमेंट के जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उससे जल्द अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे

उन्होंने कहा उनकी सरकार पेटेंट और ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा दे रही है और इस साल फरवरी तक 11,300 से ज्यादा पेटेंट्स रजिस्टर हुए, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी तीन गुना बढ़ा।

पीएम मोदी ने कहा,' युवाओं की देश को आगे ले जाने की सोच को देखकर अच्छा लगता है। पिछले साल हैकथॉन में भाग लेने वाले लोगों की संख्या 40,000 थी, इस साल 1 लाख से ज्यादा लोग इससे जुड़े।'

शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा,'कम उम्र से ही छात्रों को इनोवेशन प्रति जागरूक करना जरू। इनोवेशन की प्रक्रिया चलती रहती है, इसके लिए सोचते रहना जरूरी है। इसके अलावा उच्च शिक्षा के संस्थानों पर फोकस करना भी जरूरी है।'

उन्होंने कहा-देश में अलग-अलग क्षेत्रों में कई तरह के हैकथॉन होने चाहिए। इनोवेशन का इस्तेमाल देश की समस्याओं के समाधान के लिए किया जाना चाहिए।
मेक इन इंडिया की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।'

इस कार्यक्रम में मोदी ने वाराणसी के डिवेलपमेंट को लेकर स्टूडेंट्स से सवाल किए।

Narendra Modi hackathon smart india innovation
      
Advertisment