/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/16/pm-narendra-modi-unveils-108-ft-statue-of-hanuman-ji-in-morbi-61.jpg)
PM Narendra Modi unveils 108 ft statue of Hanuman ji in Morbi( Photo Credit : ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'हनुमान वो शक्ति हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया।' उन्होंने कहा, 'हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं. हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है. हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया. इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा, 'हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आप सभी को और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर आज मोरबी में हनुमान जी की इस भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है. देश और दुनिया भर के हनुमान भक्तों और रामभक्तों के लिए बहुत सुखदायी है, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.'
This is not just a resolution for the establishment of Hanuman ji's statues but it is also a part of the resolution for 'Ek Bharat Shreshth Bharat': PM Narendra Modi unveils a 108 ft statue of Hanuman ji in Morbi, Gujarat through video conferencing, on #HanumanJayanti. pic.twitter.com/lYCiVwyvAK
— ANI (@ANI) April 16, 2022
देश के चारों हिस्सों में चार बड़ी प्रतिमाएं
प्रधानमंत्री ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज मोरबी में हनुमान जी की इस भव्य प्रतिमा का लोकार्पण हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हनुमान जी की इस तरह 108 फीट ऊंची प्रतिमा देश के चार अलग-अलग स्थानों में स्थापित की जा रही है. शिमला में ऐसी ही प्रतिमा को हम कई सालों से देख रहे हैं और आज हम ये दूसरी प्रतिमा को देख रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि 2 अन्य मूर्तियों को दक्षिण में रामेश्वरम और पश्चिम बंगाल में स्थापित करने का कार्य चल रहा है. हनुमान जी अपनी भक्ति और अपने सेवाभाव से सबको जोड़ते हैं. हनुमान वो शक्ति हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने मोरबी में हनुमार जी की प्रतिमा का किया अनावरण
- देश में हनुमान जी के नाम पर 4 धाम बसाने की योजना
- शिमला में पहले से है हनुमान जी की विशाल प्रतिमा
Source : News Nation Bureau