केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, पीएम मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर दे सकते हैं बड़े संकेत

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार की चर्चाएं तेज हो रही हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी राज्यों के चुनाव और कई मंत्रियों के कामकाज के आधार पर रोडमैप तय किया जाएगा. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
narendra modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित अन्य राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार कुछ बदलाव कर सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही बैठक कर चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक डिजिटल तरीके से होगी. बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा सकती है. इसमें कोविड-19 संबंधी हालात पर विस्तृत चर्चा भी हो सकती है. 

Advertisment

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के बाद विभिन्न स्तरों पर बैठकों का दौर चल रहा है. अब वह केंद्र सरकार के मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा भी कर रहे हैं. कई मंत्रालयों की समीक्षा बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही माना जा रहा है कि अपना दल की अनुप्रिया पटेल को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. प्रधानमंत्री मोदी की नजर में सभी राज्य बराबर हैं, लेकिन गुजरात और उत्तर प्रदेश में भाजपा और राज्य सरकार की स्थिति को लेकर वह थोड़े संवेदनशील दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः संसदीय समिति ने Twitter से अकाउंट लॉक करने पर 2 दिन में मांगा जवाब

कई मंत्रियों से छिन सकता है मंत्रालय
बुधवार को होने वाली बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है. इसमें कई मंत्रियों से उनके विभाग वापस लिए जा सकते हैं तो कई को मंत्री पद मिल सकता है. इस पर बैठक में चर्चा हो सकती है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल और विस्तार की दिशा में यह अंतिम बैठक है। इसमें प्रधानमंत्री अहम निर्णय लेने के साथ बड़ा संदेश दे सकते हैं। माना जा रहा है कि बैठक के बाद 14 जुलाई तक मंत्रियों से उनका इस्तीफा लेकर मंत्रिपरिषद के विस्तार व कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
   
PM मोदी ले चुके हैं मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड
खबर ये भी है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी जोरशोर से चल रही है. प्रधानमंत्री ने खुद मंत्रियों को समूह में बुला कर उनके मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक ये बैठकें पांच घंटे से अधिक चलीं और कई मंत्रियों ने अपने मंत्रालय की प्रजेंटेशन भी दी.

यह भी पढ़ेंः राजनीतिक दलों के IT रिटर्न पर आयकर विभाग का 'विरोधाभासी' जवाब

चुनाव को लेकर तय होगा रोडमैप
सूत्रों का कहना है कि बैठक में राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव और मंत्रियों का कामकाज ही इसका रोडमैप तय करेगा. प्रधानमंत्री तीन-चार मंत्रियों के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं. वह नॉन परफार्मिंग मंत्रियों की केंद्रीय मंत्रिपरिषद से छुट्टी कर सकते हैं. करीब एक दर्जन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश और गुजरात को खास प्रतिनिधित्व मिल सकता है.

HIGHLIGHTS

  • कुछ नए चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनुप्रिया पटेल के नाम चर्चा
  • उत्तर प्रदेश को मिल सकती है मंत्रिमंडल में और जगह 
Union Cabinet Union Cabinet meeting PM Narendra Modi union cabinet expansion
      
Advertisment