नरेंद्र मोदी जाएंगे इज़रायल, लेकिन फिलिस्तीन नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल के मध्य जून-जुलाई में इजरायल जाने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल के मध्य जून-जुलाई में इजरायल जाने की संभावना है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
नरेंद्र मोदी जाएंगे इज़रायल, लेकिन फिलिस्तीन नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल के मध्य जून-जुलाई में इजरायल जाने की संभावना है। यह किसी भारतीय पीएम का वहां पहला दौरा होगा। लेकिन इस यात्रा के दौरान वह फिलिस्तीन नहीं जाएंगे। फिलिस्तीन न जाकर भारत दोनों देशों के साथ अपने संबंधों को अलग से देखने की नीति अपना रहा है।

Advertisment

विदेश मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अमर सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की कि प्रधानमंत्री इजरायल जाएंगे। लेकिन उन्होंने यात्रा की विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी इसी साल भारत की यात्रा करेंगे। दोनों देश के बीच राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरे हो रहे हैं।

और पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन हरनेश पटेल की गोली मारकर हत्या

एक कला प्रदर्शनी के दौरान सिन्हा ने बताया, 'दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन इसे बहुआयामी बनाने की कोशिश ककी जा रही है।'
भारत में इज़रायल के राजदूत डैनियल कारमॉन ने कहा कि हम 'सहयोग के हर संभव क्षेत्र' में संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

हालांकि इस यात्रा के दौरान उनके फिलिस्तीन जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। हालांकि यह भारत की पहले से अपनाई जा रही नीति से बिलकुल उल्टा होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा से पहले फिलिस्तीन के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आ सकते हैं। इस भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अलहायजा ने कहा कि राष्ट्रपति भारत की यात्रा पर आ रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मज़बूत करेगा। साथ ही भारत का इज़रायल के साथ रिश्तों को खुलेआम स्वीकार करने जैसा होगा।

भारत सरकार ने पहले भी कहा है कि इज़रायल और फिलिस्तीन के साथ रिश्तों को अलग-अलग तवज्जो देगा।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: जानें बीजेपी के लिए क्यों अहम है पूर्वांचल का चुनाव!

अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन हरनेश पटेल की गोली मारकर हत्या

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Israel
Advertisment