/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/09/bhutan-86.jpg)
पीएम मोदी और भूटान के पीएम लोते शेरिंग (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भूटान की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वो भूटान (Bhutan) को एक बड़ा तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री मोदी वहां पर रूपे कार्ड ( RuPay Cards) को लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही दोनों के देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते होने की उम्मीद है.
विदेश सचिव विजय गोखले (Vijay Gokhale Foreign Secretary) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी भूटान दौरे जाएंगे. वहां पीएम मोदी भूटान के साथ रक्षा और सुरक्षा मामलों की समीक्षा करेंगे, जिसमें भारत-भूटान सीमा की स्थिति शामिल है.
इसे भी पढ़ें:बौखलाए पाकिस्तान को भारत का जवाब-ये हमारा आंतरिक मामला है, दुनिया के सामने मुद्दा उठाना बंद करे
धारा 370 पर भूटान के रुख पर विजय गोखले ने बताया, 'भूटान ने इस पर समझदारी दिखाई है. यह एक ऐसा मामला है जो भारत का आंतरिक मामला है.'
Vijay Gokhale, Foreign Secretary on being asked about Bhutan's stand on #Article370 : Bhutan has shown understanding that this is a matter which is India's internal affair. pic.twitter.com/JBTF7mNLgW
— ANI (@ANI) August 9, 2019
विदेश सचिव विजय गोखले ने शुक्रवार को बताया कि 17 और 18 अगस्त को अपने भूटान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां रूपे कार्ड को लॉन्च करेंगे.
Vijay Gokhale Foreign Secretary: Prime Minister Narendra Modi to roll out RuPay Cards in Bhutan during his state visit on 17-18 August. pic.twitter.com/rRudSvrepu
— ANI (@ANI) August 9, 2019
बता दें कि इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने अपनी भारत यात्रा के दौरान यह घोषणा की थी कि भूटान सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रूपे कार्ड लॉन्च करने का फैसला किया है.