प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करते हुए (एएनआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फीता काटकर कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया। कोच्चि मेट्रो का पहला चरण अलुवा और पलारीवत्तोम के बीच 13 किलोमीटर लंबा है।
मोदी ने इसके बाद मेट्रो की सवारी भी की। मोदी ने केरल के दक्षिणी नौसेना कमान के एयर टर्मिनल से पलारीवत्तोम स्टेशन तक यात्रा की। एयर टर्मिनल पर केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनारई विजयन, अभिनेता सुरेश गोपी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी का स्वागत किया।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रमुख सलाहकार ई श्रीधरन ने पलारीवत्तोम पर मोदी की अगवानी की। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मेट्रो मैन ई श्रीधरन, सीएम पिनराई विजयन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम और अन्य नेता भी मौजूद थे।
Kerala: PM Narendra Modi takes a ride in #KochiMetro with CM Pinarayi Vijayan, V Naidu and E Sreedharan pic.twitter.com/aaCgLzO6Wc
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
पीएम मोदी ने कहा, 'कोच्चि मेट्रो में काम करने के लिए लगभग 1000 महिलाएं और 23 ट्रांसजेंडर को चुना गया है।'
Nearly 1000 women and 23 transgenders are being selected to work in #KochiMetro rail system: PM Modi in Kochi pic.twitter.com/AgVxa3KlOs
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
प्रधानमंत्री की मौजूदगी वाले इस समारोह में पहले ई श्रीधरन को आमंत्रण नहीं दिया गया था। हालांकि बाद में विवाद के बाद उन्हें इस समारोह में आने का न्यौता दिया गया है। दरअसल श्रीधरन को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने को उन्हें एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर देखा जाने लगा था।
कहा जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी का श्रीधरन के साथ मंच साझा करना सही नहीं होगा। हालांकि बाद में श्रीधरन ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया। श्रीधरन ने कहा कि इन चर्चाओं में कोई दम नहीं है।
कोच्चि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सेंट टेरेसा कॉलेज में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय पी एन पनिकर स्मृति पठन दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे।
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो को दिखाई हरी झंडी
- कोच्चि मेट्रो का पहला चरण 13 किलोमीटर लंबा मार्ग है
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मेट्रो मैन ई श्रीधरन भी मौजूद थे
Source : News Nation Bureau