पीएम मोदी झारखंड से 'आयुष्मान भारत' योजना का करेंगे शुभारंभ, सीएम रघुवर दास ने दी जानकारी

बता दें कि 'आयुष्मान भारत' एक बीमा योजना है जिसके तहत ग़रीब परिवार को 5 लाख़ रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा।

बता दें कि 'आयुष्मान भारत' एक बीमा योजना है जिसके तहत ग़रीब परिवार को 5 लाख़ रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पीएम मोदी झारखंड से 'आयुष्मान भारत' योजना का करेंगे शुभारंभ,  सीएम रघुवर दास ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

झारखंड सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को यहां से केंद्र की आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना का शुभारंभ करेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री रघुवर दास के ट्वीट के हवाले से कहा गया है, 'यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को झारखंड से शुभारंभ करेंगे।'

Advertisment

दास ने कहा, 'झारखंड के 3.25 करोड़ लोगों के साथ देश भर के लोग उत्सुकता के साथ इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहे हैं।'

मोदी इसके साथ ही कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज, रांची में एक कैंसर केंद्र, बिरसा मुंडा जेल की मरम्मत और नवीनीकरण कार्य और बिरसा मुंडा संग्रहालय में एक संरक्षण कार्य की आधारशिला रखेंगे।

और पढ़ें: बिहार-झारखंड से 34 बच्चों की तस्करी का मामला सामने आया, धर्मांतरण का आरोप

बता दें कि 'आयुष्मान भारत' एक बीमा योजना है जिसके तहत ग़रीब परिवार को 5 लाख़ रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर से इस योजना की शुरुआत होने वाली है।

Source : IANS

Narendra Modi Jharkhand RAGHUBAR DAS Ayushman Bharat Ayushman Bharat Scheme
      
Advertisment