प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को झारखंड पहुंचेंगे। इस दौरान वे यहां के लोगों को कई सौगात देंगे। पीएम साहेबगंज से करीब 4000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पीएम साहेबगंज में एक घंटा से ज्यादा समय तक रुकेंगे। वे दिन में करीब 12.15 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और 1.30 बजे वहां से रवाना हो जायेंगे। इस दौरान पीएम साहेबगंज में गंगा पुल और मल्टी मॉडल हब का शिलान्यास करेंगे।
गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-बरहेट-साहेबगंज सड़क जिसकी लंबाई करीब 310 किलोमीटर है इसका उद्घाटन भी करेंगे। यह सड़क 1368 करोड़ की लागत से बनी है।
इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 3 सालों में अमेरिका समेत 56 देशों की यात्राएं की
इसके अलावा साहेबगंज व्यवहार न्यायालय में 90 किलोवाट व सदर अस्पताल में 70 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान साहेबगंज में 34 करोड़ की लागत से बननेवाले 50 हजार लीटर क्षमता के डेयरी प्लांट का भी शिलान्यास भी करेंगे।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी 17 अप्रैल को जाएंगे गुजरात, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पीएम का कार्यक्रम
11.30 बजे : पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा पहुंचेंगे
11.35 बजे : साहेबगंज के लिए रवाना होंगे
12.00 बजे : साहेबगंज हेलीपैड पहुंचेंगे
12.15 बजे : कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे
1.30 बजे : कार्यक्रम स्थल से साहेबगंज हेलीपैड जायेंगे
1.35 बजे : पूर्णिया के लिए रवाना होंगे
2.00 बजे : सैन्य हवाई अड्डा पहुंचेंगे
2.05 बजे : दिल्ली के लिए रवाना होंगे
Source : IANS