देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय यात्रा मालदीव और श्रीलंका दौरे पर होंगे. शुक्रवार देर रात पीएम मोदी केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. जहां से वो पहले मालदीव के लिए रवाना होंगे उसके बाद रविवार को श्रीलंका का दौरा करेंगे. दूसरी बार पीएम बनने के बाद ये मोदी की पहली विदेश यात्रा होगी. इस दौरान मोदी मालदीव में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और कोलंबो में श्रीलंका के शीर्ष नेता से मुलाकात करेंगे.
#ExpectedToday | Prime Minister Narendra Modi to embark on a state visit to Maldives, this will be his first overseas visit after his re-election. (file pic) pic.twitter.com/53iyulqMAS
— ANI (@ANI) June 8, 2019
वहीं शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने इस यात्रा को लेकर कहा था, 'मालदीव और श्रीलंका के उनके दौरे से दोनों देशों के साथ भारत के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मालदीव और श्रीलंका के मेरे दौरे से समुद्री क्षेत्र में स्थित हमारे पड़ोसियों के साथ हमारी निकटता और रिश्ते में और प्रगाढ़ता आएगी. यह हमारी 'पड़ोसी पहले नीति' और क्षेत्र में सबकी सुरक्षा और विकास के हमारे नजरिए के अनुरूप होगी.'
और पढ़ें: चुनाव में विपक्ष ने बेरोजगारी को बनाया था मुद्दा, अब सरकार ने की 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी
पीएम ने मालदीव को महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए कहा, 'मालदीव का मेरा दौरा दोनों देशों के महत्व को प्रतिबिंबित करता है। हम दोनों समुद्री क्षेत्र के पड़ोसी के रूप में अपने रिश्तों से जुड़े हैं और लंबे अरसे से हमारी मित्रता बनी हुई है.'
उन्होंने कहा, 'मालदीव के साथ हमारा द्विपक्षीय संबंध विगत दिनों काफी मजबूत हुआ है. मुझे विश्वास है कि मेरे दौरे से हमारी बहुआयामी साझेदारी को और मजबूती मिलेगी.' पीएम ने कहा कि उनका श्रीलंका का दौरा वहां ईस्टर रविवार के मौके पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीलंका की सरकार और जनता के साथ एकजुटता जाहिर करता है.
इसके साथ ही मोदी ने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत श्रीलंका के साथ खड़ा है. पिछले कुछ वर्षो के दौरान हमारे द्विपक्षीय संबंधों में काफी मजबूती आई है. मैं अपने दौरे के दौरान श्रीलंका के नेता से मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं.'
ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह के घर पर हुई स्पीकर और संसद की रणनीति पर चर्चा, बैठक में शामिल हुए कई मंत्री
बता दें कि पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के आमंत्रण पर इन दोनों देशों के दौरे पर जा रहे हैं. भारत का मालदीव के साथ गहरा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध रहा है.
(आईएनएस इनुपट के साथ)
Source : News Nation Bureau