फिलिस्तीन जाने वाले पहले PM होंगे मोदी, 9 फरवरी से शुरू होगी यात्रा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हालिया भारत दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में फिलिस्तीन दौरे पर जाएंगे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
फिलिस्तीन जाने वाले पहले PM होंगे मोदी, 9 फरवरी से शुरू होगी यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हालिया भारत दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में फिलिस्तीन दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी फिलिस्तीन जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 9 से 12 फरवरी के बीच फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की यात्रा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 'मोदी अपनी यात्रा के तहत पहले ओमान जाएंगे, जिसके बाद वह यूएई और फिर फिलिस्तीन जाएंगे। मोदी के रूप में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली फिलिस्तीन यात्रा होगी।'

मोदी अपनी फिलिस्तीन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक करेंगे। अब्बास पिछले साल मई में भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के उद्देश्यों के प्रति भारत के समर्थन का भरोसा दिलाया था।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा के एक महीने के भीतर मोदी की यह फिलिस्तीन यात्रा होगी। मोदी-नेतन्याहू के बीच बैठक में फिलिस्तीन का मुद्दा भी उठा था। विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) विजय गोखले ने तब कहा था कि बातचीत के दौरान फिलिस्तीन का भी मुद्दा उठा।

और पढ़ें: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 'आधार' शामिल, 'मित्रों', भी था दौड़ में

गोखले ने कहा था, 'जहां तक फिलिस्तीन का संबंध है उस पर चर्चा हुई। भारत ने फिलिस्तीन और यरुशलम दोनों मुद्दों पर अपने रुख की जानकारी इजरायल को दी। लेकिन हमारे संबंध किसी एक मुद्दे से कहीं बड़े हैं।'

कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी घोषित की था और संयुक्त राष्ट्र में उसके खिलाफ प्रस्ताव भी लाया गया था जिसका भारत ने समर्थन किया था। यानि भारत ने फिलिस्तीन के पक्ष में मतदान किया।

अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के प्रति भारत के समर्थन को दोहराया था। मोदी ने एक बयान में कहा था, 'फिलिस्तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मैं फिलिस्तीन के प्रति भारत के निरंतर समर्थन को दोहराता हूं।'

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी दुबई में होने वाले छठे वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित करेंगे। पीएम यूएई और ओमान में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। ओमान में मोदी का ध्यान व्यापार और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगा।

और पढ़ें: कासगंज में हिंसा के बाद 144 लागू, गाड़ियां आग के हवाले, 49 गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Palestine UAE Narendra Modi Oman
      
Advertisment