/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/27/PMModi10-52.jpg)
मन की बात में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' करेंगे. नए साल में यह पहली बार उनके मन की बात का प्रसारण होगा. रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम का यह 52वां एपिसोड होगा. यह कार्यक्रम डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया पर सुबह 11 बजे प्रसारित होगा और साथ ही विभिन्न वेबसाइटों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम पर विभिन्न विषयों पर पीएम अपनी राय रखते हैं और लोगों की राय को भी इसमें शामिल किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में अनेक अनछुए पहलुओं को उठा चुके हैं.
30th January is death anniversary of revered #Bapu. At 11 am, Country pays homage to martyrs. Wherever we are, we must pay 2 minutes tribute to our martyrs. Remember our revered Bapu. Take vow to fulfill dreams of Bapu: PM @narendramodi#MannKiBaat, #PMonAIRpic.twitter.com/GaYOYFqGop
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 27, 2019
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज केरल दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए मदुरै पहुंचेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राज्य के लिए विभिन्न परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे. प्रधानमंत्री तमिलनाडु का भी दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री गोवा में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी करेंगे.