ITBP जवानों के साथ चीन की सीमा पर दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री

पिछले साल की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे

पिछले साल की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
ITBP जवानों के साथ चीन की सीमा पर दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री

फाइल फोटो

पिछले साल की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जाएंगे और फिर पीएम भारत-चीन सीमा पर बने माणा पोस्ट पर आईटीबीपी जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे।

Advertisment

उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन भी करेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद तीसरी बार जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।

यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां 9 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर तैनात जवानों को ऑल्टीट्यूड अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे। साल 2014 में पीएम मोदी ने देश के सबसे ऊंचे सीमा सियाचीन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने देश के लोगों से भी अपील की थी कि वो इस बार दिवाली पर देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात जवानों को बधाई संदेश भेजें जिससे उनका मनोबल बढ़ सके। पीएम की अपील के बाद आम लोगों के साथ ही फिल्मी सितारों और राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी जवानों को बधाई संदेश भेजे।

Source : News Nation Bureau

narender modi ' diwali ITBP
Advertisment