logo-image

आतंक के खिलाफ हम रणनीतिक साझेदारियां कर रहे हैं- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर जवानों के बीच दिवाली मनाएंगे. साथ ही वह जवानों की हौसला अफजाई भी करेंगे.

Updated on: 14 Nov 2020, 01:56 PM

जैसलमेर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर जवानों के बीच दिवाली मनाएंगे. साथ ही वह जवानों की हौसला अफजाई भी करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ सी.डी.एस जनरल बिपिन रावत और थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी जैसलमेर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-पाक बॉर्डर पर भी जाएंगे. वह फॉरवर्ड एरिया लोंगेवाला में सेना के कैंप पर पहुंचेंगे. वहां बीएसएफ और आर्मी के जवानों-अधिकारियों के साथ दिवाली सेलिब्रेशन करेंगे.

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

आज जिस प्रकार दूसरे क्षेत्रों में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है उसी तरह हमारे सुरक्षा तंत्र में भी वुमेन पावर की भूमिका को और व्यापक किया जा रहा है- PM मोदी

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में निरंतर मिसाइलों के टेस्टिंग की खबरें आती रहीं. आप कल्पना कर सकते हैं कि बीते कुछ महीनों में ही देश की सामरिक ताकत कितनी ज्यादा बढ़ गई है- मोदी

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे वैज्ञानिकों के साथ ही मिसाइलें बनाने वाले वैज्ञानिकों ने देश का ध्यान खींचा है- मोदी

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

भारत की सेनाओं ने दिखाया है कि वो आतंकी ठिकानों पर कभी भी, कहीं भी स्ट्राइक कर सकते हैं- मोदी

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

आतंक के खिलाफ हम रणनीतिक साझेदारियां कर रहे हैं- मोदी

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

राष्ट्र की सीमाएं एक प्रकार से देश का द्वार होती हैं. ऐसे में राष्ट्र की स्मृद्धि, शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि आपसे (सेना) है- मोदी

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

जैसलमेर ने पीएम मोदी ने कहा- दीपावली के दिन दरवाजे या गेट के सामने शुभ-लाभ या रिद्धि-सिद्धि आदि रंगोली की परंपरा है. इसके पीछे यही सोच होती है कि दीपावली पर स्मृद्धि आए.

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

लोंगेवाला से पीएम मोदी जैसलमेर लौट आएं हैं. यहां वह सैनिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. 

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

भारत पाक बॉर्डर स्थित लोंगेवाला पर पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाई बांटी व दीवाली की शुभकामनाएं दी. 

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

तीसरा- अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कम से कम एक भाषा जरूर सीखिए.

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

दूसरा- योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए.

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

पहला- कुछ न कुछ नया नया करने की आदत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइए. आजकल कई जगहों पर हमारे जवान महत्वपूर्ण इनोवेशंस कर रहे हैं.

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

आज के दिन मैं आपसे तीन आग्रह और करना चाहता हूं- मोदी

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

सैनिकों से मिली प्रेरणा से देश महामारी के इस कठिन समय में अपने हर नागरिक के जीवन की रक्षा में जुटा हुआ है- मोदी

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

सीमा पर रहकर सैनिक जो त्याग करते हैं, तपस्या करते हैं, वो देश में एक विश्वास पैदा करता है- मोदी

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

आज भारत की रणनीति साफ है, स्पष्ट है. आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है- मोदी

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

डिफेंस सेक्टर में नौजवानों के नए स्टार्ट-अप्स देश को आत्मनिर्भरता के मामले में और तेजी से आगे ले जाएंगे- मोदी

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

हाल के दिनों में अनेक स्टार्ट्स-अप्स सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आए हैं- मोदी

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

मैं आज देश के नौजवानों से देश की सेनाओं के लिए निर्माण करने का आह्वान करता हूं- मोदी

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

सेना के इस फैसले से देशवासियों को भी लोकल के लिए वोकल होने की प्रेरणा मिली है- मोदी

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

हाल ही में हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया है कि वो 100 से ज्यादा हथियारों और साजो-सामान को विदेश से नहीं मंगवाएगी- मोदी

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है, इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है- मोदी

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

चीन पर पीएम मोदी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं.

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है- मोदी

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सजगता ही सुख-चैन का संबल है. सामर्थ्य ही विजय का विश्वास है, सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है - मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

दुनिया का इतिहास हमें ये बताता है कि केवल वही राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, वही राष्ट्र आगे बढ़े हैं जिनके भीतर आक्रांताओं का मुकाबला करने की क्षमता थी- मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

आज हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर गर्व है. उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है- मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

आपके शौर्य को नमन करते हुए आज भारत के 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं- मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है- मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

हिमालय की बुलंदियां हों, रेगिस्तान का विस्तार हो, घने जंगल हों या फिर समंदर की गहराई हो, हर चुनौती पर हमेशा आपकी वीरता भारी पड़ी है- मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशिया देखता हूं, तो मुझे भी दोगुनी खुशी होती है- मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है.

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

मैं आज उन वीर माताओं-बहनों और बच्चों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, उनके त्याग को नमन करता हूं, जिनके अपने सरहद पर हैं- मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरहद पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई कर रहे हैं.

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पहुंच गए हैं. यहां वह जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाएंगे.  

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में जैसलमेर पहुंचेंगे. वह आज जवानों के साथ सरहद पर दिवाली मनाएंगे.