प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन सीमा पर ITBP (भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स) के जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे। पिछले साल भी पीएम मोदी ने चीन सीमा पर दीवाली मनाई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री सीमा पर माणा पोस्ट के जवानों से मिलेंगे और सीमा के आस-पास क्षेत्र का दौरा करेंगे।
इस दौरान उनके साथ विदेश सचिव अजीत डोभाल भी मौजूद होंगे। पीएम अपने इस दौरे पर बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद ये जवानों के साथ उनकी तीसरी दीवाली होगी। साल 2014 में भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। इस दौरान उन्होंने जवानों को तोहफें भी दिए थे।
जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए पीएम ने दीवाली पर उन्हें बधाई संदेश भेजने की लोगों से अपील की थी। उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर भी बधाई भेजने के लिए वीडियो पोस्ट किया था।
Source : News Nation Bureau