विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जून मंगलवार को वैश्विक विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जून मंगलवार को वैश्विक विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जून मंगलवार को वैश्विक विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Advertisment

इसके बाद पीएम राजपथ लॅान में आयोजित प्रदर्शनी भी देखने जाएंगे। इस साल पर्यावरण दिवस की थीम 'बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन' रखा गया है।

भारत इस साल विश्व पर्यावरण दिवस के 43वें संस्करण पर वैश्विक समारोह की मेजबानी करेगा। पर्यावरण मंत्री, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि और विभिन्न औधोगिक इकाईयो के सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में शामिल होंगे।

पर्यावरण दिवस का आयोजन हर साल पांच जून को होता है। कनाडा ने 2017 में इसका आयोजन किया था।

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्लास्टिक के प्रतिकूल प्रभावों की बात की और लोगों से प्लास्टिक और निम्न श्रेणी की सामग्री से बनी वस्तुओं का उपयोग न करने की अपील की थी।

और पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस की वैश्विक मेजबानी करेगा भारत, 'बीट प्लॉस्टिक पॉल्यूशन' होगा विषय

Source : News Nation Bureau

Global Host INDIA World Environment Day 2018 UN World Environment Day PM Narendra Modi
Advertisment