logo-image

Mann ki Baat: कोरोना पर मोदी बोले- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

'मन की बात' कार्यक्रम का यह 69वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम में आप ऑल इंडिया रेडियो, डीडी और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर जुड़ सकते हैं.

Updated on: 27 Sep 2020, 11:45 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर में 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 69वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम में आप ऑल इंडिया रेडियो, डीडी और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर जुड़ सकते हैं. मोदी आज किसानों से जुड़े विधेयकों पर अपनी बात रख सकते हैं. इसके अलावा संसद के मॉनसून सत्र में लाए गए तमाम अहम बिलों का भी जिक्र कर सकते हैं.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

मोदी ने कार्यक्रम के आखिर में लोगों से अपील की कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने बापू, लाल बहादुर शास्त्री, जेपी नारायण सिंह, नानाजी देशमुख, राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद किया.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

4 साल पहले सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया ने जवानों के साहस को देखा- मोदी

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

1919 में जलियांवाला बाग में निर्दोषों का कल्तेआम हुआ था- मोदी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने शहीद भगत सिंह को याद किया.

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

आधुनिक विकल्प देने से खेती आगे बढ़ेगी- मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

किसानों को अब अपनी फसल कहीं भी-किसी भी राज्य में बेचने की अनुमति मिल गई है- मोदी

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

कृषि के मजबूत होने से आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत होगी- मोदी

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

खेती में नए नए आयाम आ रहे हैं, बदलाव आ रहे हैं- मोदी

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

किसानों की बात करते हुए मोदी ने कहा कि जो जमीन से जुड़ा होता है, वो बड़े से बड़े तूफान में अड़िग रहता है.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

गुलामी के कालखंड प्रेरक कथाओं को प्रचारिक करें- मोदी

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

परिवार में हर हफ्ते कहानी के लिए कुछ समय निकालिए. हर हफ्ते एक विषय तय कर परिवार के सदस्य कहानी ढूंढें. परिवार में कहानी का बड़ा खजाना हो जाएगा- मोदी

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

कहानी के जरिए हमारे महापुरुषों के बारे में बताएं- मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

मैं अपने जीवन में बहुत लंबे अरसे तक एक परिव्राजक के रूप में रहा. घुमंत ही मेरी जिंदगी थी. हर दिन नया गांव, नए लोग, नए परिवार- पीएम

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

कहानियां लोगों के रचनात्मक और संवेदनशील पक्ष को सामने लाती हैं, उसे प्रकट करती हैं- पीएम

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

हमें जरुर एहसास हुआ होगा कि हमारे पूर्वजों ने जो विधायें बनाई थी, वो, आज भी कितनी महत्वपूर्ण हैं और जब नहीं होती हैं तो कितनी कमी महसूस होती है- मोदी

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

कहानियों का इतिहास उतना ही पुराना है, जितनी कि मानव सभ्यता- मोदी

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

हर परिवार में कोई न कोई बुजुर्ग, बड़े व्यक्ति परिवार के, कहानियां सुनाया करते थे और घर में नई प्रेरणा और नई ऊर्जा भर देते हैं- मोदी

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

हमारे देश में किस्सा-गोई की एक समृद्ध परंपरा रही है- मोदी

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

हमारे पूर्वजों की विधाएं आज भी महत्वपूर्ण हैं- मोदी

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

'मन की बात' कार्यक्रम शुरू हो गया है. मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं.