logo-image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित करेंगे। आकाशवाणी से सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का यह 36वां एपिसोड होगा।

Updated on: 24 Sep 2017, 03:10 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित करेंगे। आकाशवाणी से सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का यह 36वां एपिसोड होगा।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में लोगों से उनके विचार आमंत्रित करते हैं और उन्हें अपने संबोधन में शामिल करते हैं। यह कार्यक्रम, आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्रों से प्रसारित किया जाएगा। इस प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी पर 'मन की बात' कार्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित होगा।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम को लेकर सभी पंचायत के शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। इसकी जानकारी जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी एवं जिला मंत्री मृत्युंजय शर्मा ने दी है।

उन्होंने बताया कि शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष को प्रधानमंत्री के भाषण को अधिक से अधिक लोगों को श्रवण कराने को कहा गया है ताकि देशहित में किए गए कार्यक्रम तथा देश के प्रगति के लिए किए जाने वाले कार्य को अधिक से अधिक लोग सुनकर इसका लाभ लें सके।

और पढ़ेंः आस्था के नाम पर हिंसा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी: पीएम मोदी