विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाईल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर मिस्र आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में एक मस्जिद में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया, जिसमें 235 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 125 लोग घायल हैं।
आतंकियों ने अलआरिश शहर के अल रौदा मस्जिद के पास यह बम रखा था, जो नमाज के दौरान फट गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मिस्र के अपने समकक्ष सामेह हसन शुक्री से बात कर देर रात ट्वीट कर कहा, 'मैंने अभी मिस्र के विदेश मंत्री से बात की है और हमारे प्रधानमंत्री ने आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है।'
इससे पहले साल 2015 में मिस्र दौरे पर गईं सुषमा स्वराज ने वहां के राष्ट्रपति फतेह अल सिसी से मिलकर इस बात पर सहमति बनाई थी कि आतंकवाद का मुकाबला भारत और मिस्र मिलकर करेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का उल्लेख करते हुए, आतंकवाद की लड़ाई में मिस्र को भारत के पुरजोर समर्थन देने की बात दोहराई।
I have just spoken to the Foreign Minister of Egypt and conveyed the feelings expressed by our Prime Minister. https://t.co/tUo2M08LR6
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 24, 2017
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मस्जिद में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'मिस्र की मस्जिद में आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। हमले में मारे गए सभी निर्दोष लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।'
Strongly condemn the barbaric terrorist attack on a place of worship in Egypt. Our deep condolences at the loss of innocent lives. India resolutely supports the fight against all forms of terrorism and stands with the people as well as Government of Egypt.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2017
Will be calling the President of Egypt in a short while to discuss the tragic terrorist attack, with so much loss of life. We have to get TOUGHER AND SMARTER than ever before, and we will. Need the WALL, need the BAN! God bless the people of Egypt.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 24, 2017
हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मिस्र की सरकार ने तीन दिन के लिए राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी इस घटना पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ आपात बैठक करेंगे।
और पढ़ें: मिस्र में आतंकी हमला, 235 लोगों की मौत, 125 घायल
बता दें मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी, 2011 के बाद से कई हमले हुए हैं। जनवरी, 2011 में हुई क्रांति के बाद राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपनी सत्ता से हाथ धोना पड़ा था।
वहीं, साल 2013 में मोहम्मद मुर्सी को राष्ट्रपति पद से अपदस्थ किए जाने के बाद से उत्तरी सिनाई में हमलावरों ने पुलिस और सेना को निशाना बनाया है। इसके बाद से 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।
और पढ़ें: हाफिज की रिहाई पर अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा, उसे गिरफ्तार करो
HIGHLIGHTS
- अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, मिस्र सरकार ने तीन दिन के लिए राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया
- प्रधानमंत्री मस्जिद में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, उत्तरी सिनाई में जनवरी, 2011 के बाद से कई हमले हुए हैं
- 2013 में मोहम्मद मुर्सी को राष्ट्रपति पद से अपदस्थ किए जाने के बाद से उत्तरी सिनाई में हमलावरों ने पुलिस और सेना को निशाना बनाया है
Source : News Nation Bureau