किसान आंदोलन के कारणों पर विपक्ष मौन क्यों, हमने किसानों का हित सोचाः पीएम

उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री सोमवार के अपने भाषण में संभवतः नए कृषि कानूनों (Farm Laws)  पर सरकार का नजरिया पेश करेंगे. उनके बयान के बाद कृषि कानूनों की आगे की दशा और दिशा तय हो जाएगी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
pm modi rs

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : एनआई ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को प्रश्नकाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के तहत हुई चर्चा का जवाब राज्यसभा (Rajya Sabha) देंगे. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री सोमवार के अपने भाषण में संभवतः नए कृषि कानूनों (Farm Laws)  पर सरकार का नजरिया पेश करेंगे. उनके बयान के बाद कृषि कानूनों की आगे की दशा और दिशा तय हो जाएगी. उधर, कांग्रेस पार्टी ने व्हिप जारी कर अपने राज्यसभा सदस्यों को सोमवार को संसद के ऊपरी सदन में पूरा कामकाज निपटने तक उपस्थित रहने को कहा है.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • राज्यसभा के पहले छह दिनों में खूब कामकाज हुआ
  • कार्यवाही का 82.10 प्रतिशत समय चर्चाओं में इस्तेमाल
  • सदन में आम बजट 2021-22 पर अगले सप्ताह चर्चा

Source : News Nation Bureau

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण president-address farmers-agitation Kisan Protest budget-session कृषि कानून punjab-farmers-protest PM Modi address in Rajya Sabha PM Narendra Modi
      
Advertisment