Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में आम लोगों से मांगी राय, 24 अप्रैल से शुरू 

मन की बात' का 88वां एपिसोड 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है. माईजीओवी आमंत्रण को साझा करते हुए पीएम ने ट्वीट कर बताया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi

pm narendra modi ( Photo Credit : ani)

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात'के आगामी कार्यक्रम के लिए लोगों को उनके जरूरी विषयों और मुद्दों पर विचार साझा करने के लिए निमंत्रण दिया है. आप अपने विचारों  को माईजीओवी, नमो ऐप या संदेश को रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 नंबर डायल  कर साझा कर सकते हैं. 'मन की बात' का 88वां एपिसोड 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है. माईजीओवी आमंत्रण को साझा करते हुए पीएम ने ट्वीट कर बताया "मन की बात के माध्यम से   हम जमीनी स्तर पर परिवर्तन करने वालों के असाधारण कामों का जश्न मनाते हैं.क्या आप ऐसी प्रेरक कहानियों के बारे में जानते हैं? इस माह की 24 तारीख के कार्यक्रम के लिए उन्हें साझा करें. माईजीओवी, नमो ऐप या मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 नंबर पर डायल करें."

माईजीओवी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी जरूरी विषयों और मुद्दों पर अपने विचारों का अदान—प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री ने सभी को मन की बात के 88वें एपिसोड के लिए आमंत्रित किया है. आगामी मन की बात एपिसोड में आप जिन विषयों या मुद्दों पर पीएम से बात करना चाहते हैं, उन पर हमें अपने सुझाव भेज सकते हैं. पीएम के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर सकते हैं. रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेशों कार्यक्रम का हिस्सा ​बन सकते हैं. उन्होंने कहा, आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं. लिंक के जरिए प्रधानमंत्री को सीधे अपने सुझाव भी भेज सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

पीएम नरेंद्र मोदी mann-ki-baat PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment