PM मोदी ने ट्विटर पर शेयर की अपनी कविता 'रमता राम अकेला'

बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री ने अपनी एक कविता 'रमता राम अकेला' भी सुनाई। गुरुवार को पीएम मोदी ने इस कविता को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री ने अपनी एक कविता 'रमता राम अकेला' भी सुनाई। गुरुवार को पीएम मोदी ने इस कविता को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
PM मोदी ने ट्विटर पर शेयर की अपनी कविता 'रमता राम अकेला'

पीएम मोदी (पीटीआई)

बुधवार रात जब पीएम मोदी लंदन में 'भारत की बात सबके साथ' कार्यक्रम के जरिए दुनिया को संबोधित कर रहे थे तो सबने उनका बेवाक अंदाज देखा।

Advertisment

जहां पीएम ने कठुआ-उन्नाव समेत देश में अलग-अलग हिस्सों में बेटियों-महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अपनी बात रखी, पाकिस्तान को आतंक का समर्थन करने के लिए ललकारा तो वहीं पीएम का कवि रूप भी देखने को मिला।

बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री ने अपनी एक कविता 'रमता राम अकेला' सुनाई। गुरुवार को पीएम मोदी ने इस कविता को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

प्रधानमंत्री की ये कविता गुजराती में लिखी हुई है।

प्रसून जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके फकीरीपन के मुद्दे पर सवाल किया जिसके जवाब में उन्होंने कविता सुनाई थी।

Narendra Modi ramata ram akela
Advertisment