कोरोना योद्धाओं का बुद्ध पूर्णिमा पर होगा सम्मान, देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. हालांकि, उनका यह संबोधन कोरोना वायरस के पीड़ितों और कोविड-19 वारियर्स के लिए होगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. यह समारोह कोरोना वायरस के पीड़ितों और कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस समारोह में पीएम मोदी सुबह मुख्य भाषण देंगे. पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार का बड़ा फैसला- UP में पान मसाला और गुटका से बैन हटाया

देश में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा समारोह में भाग लेंगे. पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनियाभर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ एक आभासी प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसमें पीएम मोदी भाग लेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बौद्ध पूर्णिमा समारोह में सुबह प्रधानमंत्री देश के नाम भाषण देंगे. यह समारोह कोरोना वायरस के पीड़ितों के सम्मान और कोविड-19 के खिलाफ जंग में महामारी से सीधी लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान समारोह को बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर, सारनाथ में मूलगंधा कुटी विहार, नेपाल के पवित्र गार्डन लुंबिनी, कुशीनगर में परिनिर्वाण स्तूप, पवित्र और ऐतिहासिक अनुराधनापीठ में रुणवेली महासेवा से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

वैक्सीन डेवलपमेंट पर पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट, ड्रग डिस्कवरी, डायग्नोसिस और टेस्टिंग पर टास्क फोर्स टीम के साथ बैठक की और अब तक के डेवलपमेंट के बारे में जानकारी हासिल की. पीएमओ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, भारत में कोविड-19 वैक्सीन डेवलपमेंट की प्रक्रिया में 30 से अधिक भारतीय वैक्सीन विकास के अलग-अलग चरणों में हैं और कुछ ट्रायल स्तर पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हीं सब चीजों के मद्देनजर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चल रही तैयारी को लेकर चर्चा की.

यह भी पढ़ेंः भड़काऊ पोस्ट करने वाले कौन हैं जफरुल इस्‍लाम खान, इस मामले में हो रही कार्रवाई

गुट निरपेक्ष में हिस्सा लिया था

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों गुट निरपेक्ष (NAM) देशों के वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया था. यह सम्मेलन खतरनाक कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण से उपजे खतरे को लेकर आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमने दुनिया के 123 देशों में मेडिकल सप्लाई सुनिश्चित कराई है, जिनमें 59 गुट निरपेक्ष राष्ट्र शामिल हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर लोग साधारण आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे अपनाएं तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ सकती है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने आतंकवाद का जिक्र किया और पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग आतंक का जानलेवा वायरस, फर्जी खबरें और फर्जी वीडियो फैलाने में लगे हैं.

 

covid-19 Lockdown 3.0 Corona Virus Lockdown 3.0 coronavirus PM modi PM Narendra Modi Buddha Purnima 2020
      
Advertisment