विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए पीएम मोदी ने कहा- भारत विश्व की सबसे खुली अर्थव्यवस्था

विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत एक खुली अर्थव्यवस्था वाला देश है और हम पूरे विश्व के साथ व्यापार करने के लिए तैयार हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए पीएम मोदी ने कहा- भारत विश्व की सबसे खुली अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो ANI)

विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत एक खुली अर्थव्यवस्था वाला देश है और हम पूरे विश्व के साथ व्यापार करने के लिए तैयार हैं।

Advertisment

भारत-कोरिया बिजनेस समिट के दौरान पीएम ने कहा भारत में केंद्र सरकार व्यापार के अनुकूल माहौल देने के लिए काम कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, 'हम हर दिन के ट्रांजेक्शन में सकारात्मकता देखते हैं। हम विश्वसनीय क्षेत्रों को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि संदेह वाले क्षेत्रों को महत्व नहीं दे रहे हैं। यह सरकार की मनःस्थिति को पूरी तरह से दर्शाता है।'

पीएम मोदी ने भारत को दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार के रूम में बताते हुए कहा, 'बहुत जल्द हम जीडीपी के हिसाब से विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। इसके साथ ही हम विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था हैं।'

और पढ़ें: गोविंदपुरी इलाके में मिला पति-पत्नी का शव, बच्चा न होने से थे परेशान

उन्होंने आगे कहा कि 'हम एक ऐसे देश भी हैं जहां पर स्टार्टअप के लिए कई संभावनाएं हैं।' यह कहते हुए पीएम ने बताया कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां डी रेग्यूलेशन और डीलाइसेंसिंग पर काम कर रही है। जिससे जटिल नियमों में सुधार होगा और प्रक्रिया और सरल होगी।

पीएम ने यह भी कहा कि देश में इंडस्ट्रियल लाइसेंस को तीन साल से बढ़ाकर 15 साल किया गया है। पीएम ने कहा, 'दुनिया में ऐसे बहुत कम देश हैं जहां पर अर्थव्यवस्था के तीन प्रमुख कारण लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और मांग हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, भारत वर्तमान में व्यापार करने के लिए तैयार है और यह दावा करने के लिए कि व्यापारियों के पैसे को 'प्रोमोट और प्रोटेक्ट' करने के लिए हम तैयार हैं।

और पढ़ें: बेटे ने पिता की गर्दन काटी, फिर फेवीक्विक से की जोड़ने की कोशिश

Source : News Nation Bureau

INDIA economics Narendra Modi Foreign Investments open economies World PM modi PM
      
Advertisment