logo-image

VIDEO: लाल किले से काले धन पर बोले पीएम मोदी, नोटबंदी के बाद मिला 1.25 लाख करोड़

देश के नाम संबोधन में लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Updated on: 15 Aug 2017, 10:04 AM

नई दिल्ली:

आज देश आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री ने झंडा फहराया।

देश के नाम संबोधन में लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने काले धन के खिलाफ उनकी सरकार के अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने 3 साल के कार्यकाल के भीतर अब तक 1.25 लाख करोड़ रुपये के काले धन का पता चला है।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया देश को संबोधित, जानिए 10 खास बातें

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ रुपये बैंकिंग प्रणाली में आ गए हैं, जिसकी वजह से बैंक सस्ते दर पर कर्ज़ मुहैया करा रहीं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जांच के अधीन है। 2 लाख करोड़ रुपये का काला धन बैंकों तक पहुंच गया है।'

भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हुये प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद 300,000 शेल कंपनियों का पता चला है जिनके जरिये हवाला का कारोबार हो रहा था। जिनमें से 175,000 शेल कंपनियों को बंद कर दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पीएम मोदी ने कहा, 'गाली और गोली से नहीं, गले लगाने से कश्मीर समस्या हल होगी'