प्रणब मुखर्जी को बेहद जानकार और सादा जीवन जीने वाला व्यक्तित्व बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जो मार्गदर्शन राष्ट्रपति से मिले हैं, उससे उन्हें हमेशा मदद मिलती रहेगी। साथ ही मोदी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल में राष्ट्रपति भवन 'लोक भवन' बन गया था।
पीएम मोदी ने यह बातें सोमवार को संसद के सेंट्रल हॉल में प्रणब मुखर्जी के लिए आयोजित विदाई समारोह में कही।
इस विदाई समारोह में राष्ट्रपति के चुनिंदा भाषणों पर चौथी किताब का अनावरण करन के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'जब भी मैंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से काम से संबंधित कोई बात की, उन्होंने रचनात्मक सुझावों के साथ मेरा मार्गदर्शन किया।'
यह भी पढ़ें: भारत ने 10 सालों के बाद 'मदर ऑफ ऑल अंडरवाटर डिफेंस डील्स' सबमरीन परियोजना पर काम शुरू किया
पीएम मोदी के मुताबिक, 'मुखर्जी बेहद जानकार और सादा जीवन जीने वाले इंसान हैं और उनके कार्यकाल में तो राष्ट्रपति भवन 'लोक भवन' बन गया था।'
पीएम ने कहा, 'जो मार्गदर्शन मुझे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिला है वह मेरा मार्गदर्शन करता रहेगा। मुझे भरोस है कि जिन लोगों ने उनके साथ काम किया वह भी यही महसूस करते हैं।'
प्रणब मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो गया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को अपना पदभार संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बढ़ती हिंसा पर जताई चिंता, कहा- भारत की आत्मा सहिष्णुता में बसती है, 10 खास बातें
Source : News Nation Bureau