Advertisment

पीएम मोदी ने AIIB की तीसरी वार्षिक बैठक को किया संबोधित, कहा- 'न्यू इंडिया' का उदय हो रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 'न्यू इंडिया' (नया भारत) का उदय हो रहा है और वैश्विक आर्थिक गतिविधि का केंद्र एशियाई महाद्वीप है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने AIIB की तीसरी वार्षिक बैठक को किया संबोधित, कहा- 'न्यू इंडिया' का उदय हो रहा है

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 'न्यू इंडिया' (नया भारत) का उदय हो रहा है और वैश्विक आर्थिक गतिविधि का केंद्र एशियाई महाद्वीप है।

'एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक' (एआईआईबी) की तीसरी वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उभरता हुआ भारत क्षेत्र में समावेशी और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

मोदी ने कहा, 'भारत के आर्थिक पुनरुत्थान की कहानी एशिया के कई अन्य हिस्सों को बारीकी से प्रतिबिंबित करती है। महाद्वीप खुद को वैश्विक आर्थिक गतिविधि के केंद्र में पाता है और दुनिया का विकास इंजन बन गया है। वास्तव में हम उस दौर में रह रहे हैं, जिसे कई लोग इस सदी को एशिया की सदी बताते हैं।'

उन्होंने कहा, 'न्यू इंडिया' उभर रहा है। यह एक ऐसा भारत है जो ज्ञान अर्थव्यवस्था, समग्र विकास और डिजिटल आधारभूत संरचना के साथ सभी के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करने के स्तंभ पर खड़ा है।'

प्रधानमंत्री ने भारत को राजनीतिक स्थिरता और निवेश के अनुकूल वाले नियामक ढांचे के साथ सबसे अधिक निवेशक के अनुकूल देशों में से एक बताया।

और पढ़ें- पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- आपातकाल एक परिवार के सुख के लिए लाया गया

Source : IANS

new india is emerging AIIB PM Narendra Modi aiib annual third meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment