/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/15/45-ModiNew.jpg)
शीतकालीन सत्र में भाग लेने जाते पीएम मोदी (फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के सार्थक रहने की उम्मीद जताई है। मोदी ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को बताया, 'सदन के समय का इस्तेमाल देश हित में सकारात्मक रूप से बहस में किया जाएगा।'
उन्होंने कहा, 'आमतौर पर दिवाली के साथ-साथ ठंड का मौसम भी प्रारंभ हो जाता है, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन पर इसका प्रभाव ये है कि अभी भी ठंड उतनी मात्रा में अनुभव नहीं हो रही है।'
उन्होंने कहा कि इस सत्र में सरकार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी, जिनका देश पर दूरगामी प्रभाव होगा। संसद का शीतकालीन सत्र पांच जनवरी, 2018 तक चलेगा।
आपको बता दें कि विपक्ष केंद्र सरकार को गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के रुख, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के पाकिस्तान वाले बयान, राफेल, अर्थव्यवस्था पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) व नोटबंदी के बुरे प्रभाव, किसानों की दुर्दशा व धार्मिक असिहष्णुता पर घेर रहा है।
मोदी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इस दौरान सकारात्मक बहस होगी और हम हमारे देश की समस्याओं के नए समाधान खोज निकालेंगे।' उन्होंने कहा कि यहां तक कि गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी देश को आगे बढ़ाने के लिए सदन के समय का सकरात्मक रूप से प्रयोग करने पर सहमति बनी थी।
मोदी ने कहा, 'मुझे यह भी उम्मीद है कि इस सत्र से हमारे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए विश्वास का संचार होगा। हमें देश को आगे बढ़ाना है।'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us