PM मोदी बोले- दुनिया भारत को भरोसेमंद और उभरते भागीदार के रूप में देखती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत में रिकॉर्ड निवेश हुआ. उन्होंने जोर दिया कि दुनिया भारत को एक भरोसेमंद और उभरते हुए भागीदार के रूप में देखती है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
pm narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : @BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत में रिकॉर्ड निवेश हुआ. उन्होंने जोर दिया कि दुनिया भारत को एक भरोसेमंद और उभरते हुए भागीदार के रूप में देखती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आईआईटी 2020 ग्लोबल समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘सुधार करने, कार्य करने और बदलाव करने’ के सिद्धांत को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Advertisment

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोई भी क्षेत्र सुधारों से वंचित नहीं रहा है. कृषि, परमाणु ऊर्जा, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचा, वित्त, बैंकिंग, कराधान और यह सूची जारी है. 44 केंद्रीय कानूनों को सिर्फ चार संहिताओं में समाहित करते हुए हम श्रम क्षेत्र में व्यापक सुधार लाए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत में रिकॉर्ड निवेश हुआ और इस निवेश का ज्यादातर हिस्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आया है.

उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर दुनिया हमें भरोसेमंद और उभरते हुए भागीदार के तौर पर देख रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बदलावों का गवाह बन रहा है. उन्होंने कहा कि जिन चीजों के बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था, वे काम अब तेजी से पूरे हो रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

IIT-2020 Global Summit PM modi USA PM Narendra Modi
      
Advertisment