/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/18/14-Jashodaben.jpg)
जशोदाबेन (फाइल फोटो)
नोटबंदी पर लोगों की राय बंटी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी पत्नी जशोदाबेन का साथ मिला है। उन्होंने नोटबंदी की तारीफ करते हुए कहा कि इससे 'कालाधन और भ्रष्टाचार' पर लगाम लगेगी। साथ ही जशोदाबेन ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के विकास के लिए काम जारी रखेगी।
उन्होंने रविवार को कहा, 'केंद्र सरकार ने जो 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाया है इससे देश में भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगेगी। इससे विदेशों में जमा कालाधन भी वापस आएगा।'
राजस्थान के कोटा में एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंची जशोदाबेन ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कामों की भी सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इसी तरह विकास के लिए काम जारी रखेगी।
और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, सिस्टम को भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्त कराने पर है जोर
Source : News Nation Bureau