Advertisment

Global South वैश्विक मामलों में बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार: PM नरेंद्र मोदी

Voice of Global South Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहली वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट में मैंने कुछ प्रतिबद्धताओं की बात की थी. मुझे खुशी है कि हमने उनमें से प्रत्येक पर प्रगति की है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

Voice of Global South Summit( Photo Credit : ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट ( Voice of Global South Summit ) के दूसरे सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक साल के भीतर ग्लोबल साउथ के दो समिट होना और उसमें आप सभी का जुड़ना अपने आप में दुनिया के लिए बहुत बड़ा संदेश है. ये संदेश है कि ग्लोबल साउथ अपनी स्वायत्तता चाहता है... ये संदेश है कि ग्लोबल साउथ वैश्विक मामलों में बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है. आज इस समिट ने हमें एक बार फिर अपनी साझा अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर चर्चा करने का अवसर दिया है. भारत को गर्व है कि हमें G20 जैसे महत्वपूर्ण मंच पर ग्लोबल साउथ की आवाज को एजेंडा पर रखने का अवसर मिला... "

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहली वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट में मैंने कुछ प्रतिबद्धताओं की बात की थी. मुझे खुशी है कि हमने उनमें से प्रत्येक पर प्रगति की है. आज सुबह ग्लोबल साउथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को लॉन्च किया गया. ये केंद्र विकासशील देशों के विकासात्मक मुद्दों से संबंधित अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करेगा. इस पहल के माध्यम से ग्लोबल साउथ में समस्याओं का व्यावहारिक समाधान खोजा जाएगा. उन्होंने कहा कि  एक साल के भीतर Global South की दो Summit होना, और उसमें बड़ी संख्या में आप सभी का जुड़ना, दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा मैसेज है. 

पीएम मोदी ने कहा कि ये मैसेज है कि Global South अपनी autonomy चाहता है,  ये मैसेज है कि  Global South, Global Governance में अपनी आवाज चाहता है, ये मैसेज है कि  Global South, वैश्विक मामलों में बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है. दूसरी Voice of Global South Summit के अंतिम सत्र में आप सबका हार्दिक स्वागत है. मुझे खुशी है कि आज पूरे दिन चली इस समिट में, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन देशों से लेकर अफ्रिका, एशिया और पैसेफिक आईलैंड से करीब 130 देशों ने भाग लिया है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Voice of Global South Summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment