logo-image

Mann ki Baat : इन विषयों पर केंद्रित रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण, चुनावी राज्यों का भी जिक्र

मन की बात (Mann ki Baat) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann ki Baat) के जरिए देश को संबोधित किया.

Updated on: 28 Feb 2021, 11:44 AM

नई दिल्ली:

मन की बात (Mann ki Baat) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann ki Baat) के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई अहम विषयों पर अपने विचार रखे तो देशवासियों के खतों को पढ़ा. उनका अधिकतर फोकस 'जल संरक्षण' पर रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में चुनावी राज्यों का भी जिक्र किया. मेड इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को लेकर भी कई बातें नरेंद्र मोदी ने कहीं. इसके अलावा उन्होंने आने वाले वक्त में परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्रों को भी मंत्र दिया.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

आप सब स्वस्थ रहेंगे, खुश रहेंगे, कर्त्तव्य पथ पर डटे रहेंगे, तो देश तेजी से आगे बढ़ता रहेगा- मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

इस बार की ‘परीक्षा पे चर्चा’ में युवाओं के साथ-साथ, परिजन और टीचर भी आमंत्रित है. कैसे हिस्सा लेना है, कैसे प्राइज जीतने है, कैसे मेरे साथ डिस्कशन का अवसर पाना है यह सारी जानकारियां आपको माई गर्वमेंट पर मिलेंगी- मोदी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्र दिया है. वॉरियर बनना है, वरियर नहीं. हंसते हुए परीक्षा देने जाना और मुस्कराते हुए लौटना है. किसी और से नहीं खुद से स्पर्धा करनी है. पर्याप्त नींद भी लें और टाइम मैनेजमेंट भी करना है. खेलना भी न छोड़ें, क्योंकि जो खेले वो खिले. रिवीजन और याद करने के स्मार्ट तरीके आजमाएं.  

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

भारत में बने कपड़े, भारत के कुशल कारीगरों द्वारा बनाया गया हैंडिक्राफ्ट का समान, भारत के इलेट्रोनिक उपकरण, भारत के मोबाइल, हर क्षेत्र में, हमें, इस गौरव को बढ़ाना होगा. जब हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, तभी सही मायने में आत्मनिर्भर बन पाएंगे - मोदी

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

जब दर्जनों देशों तक मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को पहुंचते हुए देखते हैं तो हमारा माथा और ऊंचा हो जाता है - मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

हम अपने देश में बने फाइटर जेट तेजस को कलाबाजियां खाते देखते हैं. भारत में बने टैंक, भारत में बनी मिसाइलें, हमारा गौरव बढ़ाते हैं. समृद्ध देशों में हम मेट्रो ट्रेन के मेड इन इंडिया कोच देखते हैं - मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

जब हर देशवासी गर्व करता है, प्रत्येक देशवासी जुड़ता है तो आत्मनिर्भर भारत सिर्फ एक आर्थिक अभियान न रहकर एक राष्ट्रीय भावना बन जाता है - मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भरता की पहली शर्त होती है- अपने देश की चीजों पर गर्व होना, अपने देश के लोगों द्वारा बनाई वस्तुओं पर गर्व होना - मोदी

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ में विज्ञान की शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है. हमें विज्ञान को लैब से लैंड के मंत्र के साथ आगे बढ़ाना होगा- मोदी

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

हम जैसे दुनिया के दूसरे वैज्ञानिकों के बारे में जानते हैं, वैसे ही, हमें भारत के वैज्ञानिकों के बारे में भी जानना चाहिए- मोदी

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केरल से योगेश्वरन जी ने नमो ऐप पर लिखा है कि रमन इफेक्ट की खोज ने पूरी विज्ञान की दिशा को बदल दिया था.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भी है. आज का दिन भारत के महान वैज्ञानिक, डॉक्टर सी.वी. रमन जी द्वारा की गई रमन इफेक्ट खोज को समर्पित है - मोदी

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

आज जब मैं देश के युवाओं में इनोवेटिव स्प्रिट देखता हूं तो मुझे लगता है कि हमारे युवाओं पर संत रविदास जी को जरुर गर्व होता -  मोदी

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

हम अपने सपनों के लिये किसी दूसरे पर निर्भर रहें, ये बिलकुल ठीक नहीं है- मोदी

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

आपको कभी भी नया सोचने, नया करने में, संकोच नहीं करना चाहिए- मोदी

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

कई बार हमारे युवा एक चली आ रही सोच के दबाव में वो काम नहीं कर पाते, जो करना वाकई उन्हें पसंद होता है- मोदी

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

अपने तौर तरीके भी खुद बनाइए और अपने लक्ष्य भी खुद ही तय करिए. अगर आपका विवेक, आपका आत्मविश्वास मजबूत है तो आपको दुनिया में किसी भी चीज से डरने की जरुरत नहीं है- मोदी

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

हमें निरंतर अपना कर्म करते रहना चाहिए, फिर फल तो मिलेगा ही मिलेगा. यानी कर्म से सिद्धि तो होती ही होती है - मोदी

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

माघ पूर्णिमा के दिन ही संत रविदास जी की जयंती होती है. आज भी, संत रविदास जी के शब्द, उनका ज्ञान, हमारा पथप्रदर्शन करता है - मोदी

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

जब भी माघ महीने और इसके आध्यात्मिक सामाजिक महत्त्व की चर्चा होती है तो ये चर्चा एक नाम के बिना पूरी नहीं होती. ये नाम है संत रविदास जी का- मोदी

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के बागेश्वर में रहने वाले जगदीश कुनियाल जी का काम भी बहुत कुछ सिखाता है. जगदीश जी का गांव और आस-पास का क्षेत्र पानी की जरूरतों के लिये के एक प्राकृतिक स्रोत्र पर निर्भर था. लेकिन कई साल पहले ये स्त्रोत सूख गया. इससे पूरे इलाके में पानी का संकट गहराता चला गया. जगदीश जी ने इस संकट का हल वृक्षारोपण से करने की ठानी. उन्होंने पूरे इलाके में गांव के लोगों के साथ मिलकर हजारों पेड़ लगाए और आज उनके इलाके का सूख चुका वो जलस्त्रोत फिर से भर गया है- मोदी

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के अगरोथा गांव की बबीता राजपूत जी भी जो कर रही हैं, उससे आप सभी को प्रेरणा मिलेगी. बबीता जी का गांव बुंदेलखंड में है. उनके गांव के पास कभी एक बहुत बड़ी झील थी जो सूख गई थी. उन्होंने गांव की ही दूसरी महिलाओं को साथ लिया और झील तक पानी ले जाने के लिये एक नहर बना दी- मोदी

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

भारत के ज्यादातर हिस्सों में मई-जून में बारिश शुरू होती है. वर्षा जल के संचयन के लिए 100 दिन का कोई अभियान शुरू कर सकते हैं. जल शक्ति मंत्रालय कैप द रैन अभियान शुरू करने जा रहा है- मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

पानी के संरक्षण के लिए हमें, अभी से ही प्रयास शुरू करने चाहिए- मोदी

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में चुनावी राज्य तमिलनाडु का भी जिक्र किया. तमिलनाडु में कोई को संरक्षित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने अभियान चलाया हुआ है. ये लोग अपने इलाके में बंद पड़े कुओं को जीवित कर रहे हैं.

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में चुनावी राज्य बंगाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बंगाल के सुजीत जी ने एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रकृति ने जल के रूप में एक सामूहिक उपहार दिया है. जिसे बचानी की जिम्मेदारी भी सामूहिक होनी चाहिए.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

माघ का महीना विशेष रूप से नदियों और सरोवरों से जुड़ा हुआ माना जाता है. माघ महीने में किसी भी पवित्र जलाशय में स्नान को पवित्र माना जाता है- नरेंद्र मोदी

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मन की बात कार्यक्रम का यह 74वां संस्करण होगा.

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे.