पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर कोरोना वायरस का ग्रहण, गुजरात में 21-22 मार्च के कई कार्यक्रम रद्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21-22 मार्च को गुजरात जाने के कार्यक्रम पर कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है. पीएम नरेंद्र मोदी 21-22 मार्च को गुजरात के दौरे पर जाने वाले थे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर कोरोना वायरस का ग्रहण( Photo Credit : Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 21-22 मार्च को गुजरात जाने के कार्यक्रम पर कोरोना वायरस (Corona Virus) का ग्रहण लग गया है. पीएम नरेंद्र मोदी 21-22 मार्च को गुजरात के दौरे पर जाने वाले थे. वहां उनके कई कार्यक्रम होने थे और वे स्‍टेच्‍यु ऑफ यूनिटी भी जाने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि पीएमओ की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा कैंसिल कर दिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुजरात सरकार को इस बारे में जानकारी दे दी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने कहा था, 'आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री विदेश दौरा नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी विदेश जाए. हम इसे फैलने से रोक सकते हैं. भीड़भाड़वाली जगहों पर भी ना जाए.'

Advertisment

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, इतना बढ़ा महंगाई भत्‍ता

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी का बांग्‍लादेश दौरा रद्द हो गया था. वे 17 मार्च को बांग्‍लादेश जाने वाले थे. उन्‍हें वहां शेख मुजीब उर रहमान की जयंती के शताब्दी समारोह में जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते वह कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता थे.

वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पिछले 5 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बेल्जियम दौरा टाल दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने बताया था, 'भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को भाग लेना था, दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि वर्तमान में यात्रा नहीं की जानी चाहिए. इसलिए आपसी सहमति से निर्णय लिया गया है कि शिखर सम्मेलन की तारीख पुनर्निर्धारित की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : फारुख अब्‍दुल्‍ला के लिए खुशखबरी, 7 महीने बाद सरकार ने जारी किया नजरबंदी हटाने का आदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के चलते इस बार किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया था. उन्होंने लोगों को भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी थी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि पूरे विश्व में विशेषज्ञ इस बात की सलाह दे रहे हैं कि लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. इसलिए इस बार मैंने यह तय किया कि इस होली पर में किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होऊंगा.

Source : News Nation Bureau

Statue Of Unity gujarat corona-virus PM Narendra Modi
      
Advertisment