पीएम मोदी ने FRDI बिल पर लोगों के डर को किया खारिज, गिनाईं यूपीए की कमियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बैंक खाता धारकों के डर को दूर करते हुए कहा कि बैंकों में जमा उनका धन सुरक्षित रहेगा और उनके हितों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने FRDI बिल पर लोगों के डर को किया खारिज, गिनाईं यूपीए की कमियां

PM मोदी ने FRDI बिल पर जनता के डर को किया खारिज, यूपीए पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बैंक खाता धारकों के डर को दूर करते हुए कहा कि बैंकों में जमा उनका धन सुरक्षित रहेगा और उनके हितों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

Advertisment

यह बात उन्होंने फिक्की की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुछ वर्गो द्वारा प्रस्तावित वित्तीय संकल्प और जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है कि इससे जमाकर्ताओं को नुकसान होगा।

मोदी ने कहा, 'सरकार बैंकिंग प्रणाली को नीतिगत पहलों के द्वारा दैनिक आधार पर मजबूत करने की कोशिश कर रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर एफआरडीआई विधेयक के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो कि वास्तविकता के ठीक उलट है। हम जमाकर्ताओं के साथ बैंकों के हितों की भी सुरक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं।'

फिक्की के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- लोग चाहते हैं बदलाव, सरकार कर रही है काम

वह स्पष्ट रूप से एफआरडीआई विधेयक के जमानत प्रावधान का उल्लेख कर रहे थे, जिसमें वित्तीय संस्थाओं को संकट के दौरान खाता धारकों के जमा राशियों के प्रमुख हिस्से को जब्त करने की अनुमति दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (यूपीए) ने देश की बैंकिंग प्रणाली को पूरी तरह से खराब कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की सबसे बड़ी देनदारी बैंकों का फंसा हुआ कर्ज (एनपीए) है।

मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने बैंकों पर दवाब डालकर प्रभावशाली लोगों को कर्ज दिलवाया और वहीं बैंकों का वह कर्ज अब फंसा हुआ है। उन्होंने कहा, 'कॉमनवेल्थ घोटाला, 2जी घोटाला और कोयला घोटाला, और सबसे बड़ा घोटाला बैंकिग घोटाला, सभी पिछली संप्रग सरकार के दौरान ही हुए थे।'

यह भी पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

Narendra Modi upa govt FRDI
      
Advertisment